नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की एक तस्वीर प्रसारित है, जिसमें उन्हें सुरक्षा कर्मियों द्वारा बचाया जा रहा है। फेसबुक उपयोगकर्ता राजीव त्यागी ने तस्वीर को इस दावे से पोस्ट किया कि वे प्रदर्शन के दौरान अपने घर से भाग रहे हैं।
फेसबुक पर अन्य कुछ उपयोगकर्ताओं ने समान दावे से यह तस्वीर साझा की है। एक ट्विटर उपयोगकर्ता आकाश के ट्वीट को करीब 200 बार रिट्वीट किया गया है।
अपने ही घर के पिछवाड़े से भागते इस व्यक्ति को पहचानते हैं..?
हिंट : एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं।#AssamRejectsCAB #CABAgainstConstitution #CAB_नहीं_चलेगा pic.twitter.com/Hdnc0jKYIN
— Aakash_UK (@Aakash_UK) December 13, 2019
पड़ताल
हमने पाया कि तस्वीर में असम की समाचार चैनल प्राग न्यूज़ का चिन्ह अंकित है। इसके बाद, ऑल्ट न्यूज़ ने इस समाचार चैनल के यूट्यूब चैनल पर सम्बंधित कीवर्ड्स (“inspection Sonowal”) से सर्च किया और हमें 1 मई, 2019 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला। मुख्यमंत्री JICA प्रोजेक्ट की मुलाकात के लिए गुवाहाटी गए थे। इस प्रोजेक्ट का मकसद शहर के लोगों को स्वच्छ पानी पहुंचाना था। वीडियो में 32वें सैकंड पर, सोशल मीडिया में साझा की जा रही तस्वीर को वीडियो में देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर के समान, वीडियो के स्क्रीनशॉट को नीचे देखा जा सकता है।
30 अप्रैल को, सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी के वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट साइट पर अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की थी।
Inspected the site of Guwahati Water Supply Project and took stock of ongoing works.
Directed officials to expedite works so that the project can be completed at the earliest and benefit citizens. pic.twitter.com/b3C2Ws83vy
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) April 30, 2019
यह ध्यान देने लायक है कि यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, CAB प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के आवास सहित RSS और भाजपा नेताओं के घर पर भी हमला किया है। 13 दिसंबर, 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि, “असम के ऊपरी भाग डिब्रूगढ़ में स्थित मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के घर पर कल रात पथराव किया गया था।” (अनुवाद) असम के मुख्यमंत्री की पुरानी तस्वीर इस दावे से साझा की गई कि वे प्रदर्शन के दौरान घर से भाग रहे है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.