भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य का कन्नड़ में भाषण देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हाल ही में ख़बर आई थी कि आर्य कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हो रहे हैं. पत्रकारों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि चंद्र आर्य ने नामांकन दाखिल करते समय ये भाषण दिया था.
टीवी9 नेटवर्क की कार्यकारी संपादक नबीला जमाल ने 17 जनवरी को X पर ये वायरल वीडियो शेयर किया और कैप्शन में दावा किया कि चंद्र आर्य ने अपना नामांकन दाखिल करते समय कन्नड़ में बात की. ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इस ट्वीट को 1 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और इसे 200 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव)
Makes us so proud⭐
Indian-origin MP Chandra Arya from Karnataka joins the race to be Canada’s next Prime Minister after Justin Trudeau’s resignation!
Speaks in kannada as he files his nomination
“Matter of immense pride for me, a man from Karnataka’s Tumakuru district, Sira… pic.twitter.com/HXvIiCKqwF
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) January 17, 2025
इंडिया टुडे की संपादक और एंकर अक्षिता नंदगोपाल ने भी उसी दिन यही क्लिप शेयर करते हुए दावा किया कि चंद्र आर्य ने नामांकन दाखिल करने के बाद कन्नड़ में भाषण दिया. (आर्काइव)
‘Proud to be here as a Kannadiga’- Canadian MP Chandra Arya officially enters race to become Canada’s next Prime Minister and speaks in Kannada after filing his nomination 👏🏼 he hails from Tumkur in Karnataka pic.twitter.com/wUu4MmdG0O
— Akshita Nandagopal (@Akshita_N) January 17, 2025
ANI की संपादक स्मिता प्रकाश, CNN न्यूज़18 की वरिष्ठ संपादक पल्लवी घोष जैसे कई पत्रकारों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि वीडियो में प्रधानमंत्री चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कनाडाई सांसद ने ये भाषण दिया था.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल क्लिप के बारे में जानकारी जुटाने के लिया हमने फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें 20 मई, 2022 को द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट था.
रिपोर्ट का टाइटल था, “कनाडा के सांसद चंद्र आर्य का संसद में कन्नड़ में दिए गए भाषण की तारीफ.” रिपोर्ट में आर्य के भाषण की ट्रांसलेटेड ट्रांसक्रिप्ट भी शामिल थी जहां उन्होंने कहा, “आदरणीय अध्यक्ष महोदय, मुझे कनाडा की संसद में कन्नड़ में बोलने का अवसर मिलने पर खुशी है. ये 5 करोड़ कन्नड़ लोगों के लिए गर्व की बात है कि भारत के कर्नाटक राज्य के तुमकुर (तुमकुरु) ज़िले के सिरा तालुक के द्वारलू गांव में जन्मे एक व्यक्ति ने कनाडा में संसद सदस्य के रूप में कन्नड़ में बात की है…”
इससे पता चलता है कि ये भाषण लगभग तीन साल पुराना है और चंद्र आर्य ने संसद सदस्य के रूप में चुने जाने के बाद दिया था.
हमें कनाडा के सांसद चंद्र आर्य का एक ट्वीट भी मिला जिसमें वही क्लिप थी जो अब वायरल हो गई है. ये ट्वीट 20 मई, 2022 को किया गया था और कैप्शन में चंद्र आर्य ने ज़िक्र किया: “मैंने कनाडा की संसद में अपनी मातृभाषा (पहली भाषा) कन्नड़ में बात की. इस खूबसूरत भाषा का इतिहास लंबा है और इसे लगभग 50 मिलियन लोग बोलते हैं. ये पहली बार है जब भारत के बाहर दुनिया की किसी भी संसद में कन्नड़ बोली गई है.”
I spoke in my mother tongue (first language) Kannada in Canadian parliament.
This beautiful language has long history and is spoken by about 50 million people.
This is the first time Kannada is spoken in any parliament in the world outside of India. pic.twitter.com/AUanNlkETT— Chandra Arya (@AryaCanada) May 19, 2022
कुल मिलाकर, ये साफ है कि भारतीय पत्रकारों ने कनाडा के सांसद चंद्र आर्य का कनाडा की संसद में कन्नड़ में भाषण देने का पुराना वीडियो शेयर किया. उन्होंने ये भाषण प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त नहीं दिया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.