इन दिनों सोशल मीडिया पर मक्के के खेत में पड़ी एक महिला की लाश का वीडियो वायरल हो रहा है. यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिन्दू महिला के साथ ‘जिहादियों’ ने दुष्कर्म किया और हलाल तरीके से गला काट कर मक्के के खेत में छोड़ दिया. भाजपा समर्थक वेरीफाइड X- हैंडल देबजीत सरकार ने वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा दावा किया. यूज़र ने ये भी लिखा कि “अगर पूरी दुनिया ने अपनी आँखें नहीं खोली और नहीं देखा, तो बांग्लादेश में हिंदुओं का सफाया हो जाएगा. खास तौर पर हिंदू महिलाओं को जिहादियों द्वारा शिकार बनाया जा रहा है. जो लोग हमेशा कहते हैं कि वे हिंदुओं का कत्लेआम करेंगे, वे अब हिंदू महिलाओं के साथ ऐसा कर रहे हैं.” (आर्काइव लिंक)

वेरीफाइड X-हैंडल ऐंग्री सैफरॉन ने भी वीडियो को बांग्लादेश का बताते हुए दावा किया कि हिन्दू महिला के साथ गैंग रेप के बाद हत्या कर दी गई. (आर्काइव लिंक)

X-हैंडल एवरो नील हिन्दू ने “सेव बांग्लादेश हिन्दू और ऑल आईज़ ऑन बांग्लादेशी हिंदूस” हैश टैग के साथ इसी तरह का दावा किया. (आर्काइव लिंक)

 

कई फेसबुक यूज़र्स ने भी ये वीडियो शेयर कर बांग्लादेश में हिन्दू महिला के साथ रेप और हत्या की बात की. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2 लिंक-3)

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के एक की फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें X-हैंडल पर भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय का 24 फरवरी 2024 का एक ट्वीट मिला. इसमें ये वीडियो भी शामिल है. अमित मालवीय ने ममता बनर्जी व पश्चिम बंगाल सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए बताया कि वैष्णव नगर विधान सभा के सीमावर्ती गांव में मकई खेत में मौसमी मंडल का शव पाया गया. 

साथ ही हमें स्थानीय न्यूज़ चैनल न्यूज़ बाजार 24 के फ़ेसबुक पर इस घटना से संबंधित वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो के दृश्य दिखते हैं. यानी, ये घटना बांग्लादेश की नहीं बल्कि भारत की है.

आगे जांच में हमें 24 फरवरी 2024 को हिंदुस्तान टाइम्स बांग्ला की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में लिखा है कि पश्चिम बंगाल के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के चारी-अनंतपुर ग्राम पंचायत में बकरी चरा रहे 2 किशोरों को मक्के के खेत में मौसमी मंडल का शव मिला. परिजनों के मुताबिक महिला चार दिन पहले अपने पिता के घर गयी थी. शुक्रवार को वह पारिवारिक ज़मीन देखने के लिए गई थी लेकिन इसके बाद से उसका पता नहीं चल सका. शव वैष्णवनगर थाने की पुलिस ने बरामद किया. परिवार का मानना है कि महिला के साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.

कुल मिलाकर, 2024 में भारत के पश्चिम बंगाल में मिली महिला के शव को बांग्लादेश के वर्तमान राजनीतिक संदर्भ से जोड़कर हिन्दू महिला की रेप और हत्या जैसे झूठे दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: