बीते शुक्रवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो गुटों के बीच पथराव और हिंसा की ख़बर आई थी. न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उज्जैन में हिन्दू संगठनों ने राम मंदिर के लिए चंदा इकठ्ठा करने के मकसद से रैली निकाली थी. जब ये रैली ज़िले के मुस्लिम बहुल इलाके से गुज़री तो लोगों ने अपने घरों से उनपर पथराव किया. बाद में उन्होंने कहा कि रैली के दौरान हिन्दू समुदाय के लोगों ने पहले भड़काऊ नारे लगाये इसलिए उन्होंने ऐसा किया. हालांकि ज़िला प्रशासन ने भड़काऊ नारे लगाये जाने वाली बात को खारिज किया है.

इसी के बाद सोशल मीडिया पर 25 सेकंड एक वीडियो खूब वायरल है जिसमें भारी-भरकम भीड़ दिख रही और लोग भगवा झंडा लिए रैली निकाल रहे हैं. (आर्काइव लिंक)

इसी तरह बहुत सारे फे़सबुक यूज़र्स ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए यही कैप्शन दिया.

कर्नाटका का पुराना वीडियो

जब हमने इस वीडियो के फ़्रेम्स का रिवर्स इमेज सर्च किया तो एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसे 13 अप्रैल, 2019 को अपलोड किया गया था. इसका टाइटल है, “Gulbarga Ram navami 13_04_2019 New History create.” इस वीडियो का लोकेशन कादरी चौक (Quadri Chaowk) दिया हुआ है. वीडियो में एक सफ़ेद मस्जिद देखा जा सकती है जिसके सामने से ये रैली निकल रही है. हमने कादरी चौक, गुलबर्ग को गूगल अर्थ पर सर्च किया और पाया कि कादरी चौक पर ये मस्जिद मौजूद है.

इसका नाम ‘बारगाह-ए-कादरी चमन’ है. ये जगह कर्नाटका के कालाबुरगी में स्थित है जिसे गुलबर्ग के नाम से भी जानते हैं. वायरल वीडियो में 16 सेकंड पर ये मस्जिद देखी जा सकती है. गूगल पर इस मस्जिद की कई अन्य तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं. नीचे वायरल वीडियो के विज़ुअल और गूगल अर्थ की तस्वीर की तुलना की जा रही है जिसे 2018 में अपलोड किया गया था.

इसके अलावा वीडियो में नज़र आ रही सफ़ेद ईमारत भी मैप पर देखी जा सकती है.

गुलबर्ग में पिछले कई वर्षों से राम नवमी पर जुलूस निकाला जाता है. ये तो साफ़ नहीं है कि वायरल वीडियो किस साल का है, लेकिन जुलूस कादरी चौक पर ही निकाला जा रहा है.

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो उज्जैन की घटना से जुड़ा हुआ नहीं है.


नरेंद्र मोदी के परिवार के लोग उनके पद का फ़ायदा उठाकर कमा रहे हैं करोड़ों? नहीं, फ़र्ज़ी लिस्ट वायरल

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

A journalist and a dilettante person who always strives to learn new skills and meeting new people. Either sketching or working.