सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी समय से वायरल है. इस वीडियो में बहुत बड़े आकार का झंडा दिख रहा है. शेयर करने वाले इसके साथ अलग-अलग दावे कर रहे हैं. हाल में इसे शेयर करने वाले लोगों ने लिखा, “वाघा बॉर्डर पर नया भारतीय झंडा: 360 फ़ीट ऊंचा. इसकी कीमत 3.5 करोड़ है, 55 टन स्टील इस्तेमाल किया गया है, झंडे के पोल को लगाने के लिए क्रेन हायर करने के लिए 60 लाख रुपये चुकाए गये. इस झंडे की 120 फ़ीट चौड़ाई और 80 फ़ीट ऊंचाई है. झंडे का पोल 360 फीट ऊंचा है. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.”
The new Indian Flag at Wagha Border:360 ft high cost 3.5crore,55 tonnes of steel is used,The flag is 120ft in width &80ft in height.Flag-pole is360 ft high 12flags are kept in spare.This is a world record.
The flag-raising is admirable for every Indian
Proud to be an Indian🚩🙏 pic.twitter.com/4XBB7PnYFZ— Rajesh 🚩हिंदू तितुका मेळवावा,राष्ट्रधर्म वाढवावा (@rajrajsi) November 8, 2020
इसी तरह फे़सबुक पर भी ये हिंदी और इंग्लिश कैप्शन के साथ वायरल है.
वाघा बॉर्डर 120/80फूटांचा भारतीय ध्वज 360फूट उंचीच्या स्तंभावर।
Posted by Mahendra Shaha on Thursday, December 3, 2020
ये वीडियो 2016 से लेकर अबतक कई बार इसी दावे के साथ वायरल हो चुका है. फे़सबुक और ट्विटर के साथ यूट्यूब पर भी लोगों ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया हुआ है. (पहला पोस्ट, दूसरा पोस्ट)
फै़क्ट-चेक
यूट्यूब पर जब हमने ‘Huge Indian flag’ कीवर्ड सर्च किया तो वायरल वीडियो के साथ ही इसी तरह के कुछ और वीडियो मिले. एक यूज़र अजय पुट्टी ने बड़े आकार का तिरंगा फहराए जाने का वीडियो अपलोड किया है और डिस्क्रिप्शन में बताया है कि ये तिरंगा तेलंगाना के दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर हैदराबाद के संजीवैया पार्क में फहराया गया था. यूज़र ने लिखा है कि ये झंडा 291 फ़ीट ऊंचा है और भारत का सबसे बड़ा और ऊंचा ध्वज है. ये वीडियो 27 जुलाई, 2016 को अपलोड किया गया था.
इससे हिंट लेते हुए हमने फिर से कीवर्ड सर्च किया और फ़ैक्टली का 8 सितम्बर का एक फै़क्ट चेक वीडियो मिला जिसमें एक अन्य वीडियो का ज़िक्र किया गया है. इसके मुताबिक वायरल वीडियो और ये, एक ही मौके के हैं. दोनों अलग-अलग ऐंगल से बनाये गए हैं. दोनों वीडियो में एक ही बैकग्राउंड म्यूज़िक है जो उस मौके पर बज रही थी. इस वीडियो को 2 जून, 2016 यानी, ध्वजारोहण वाले दिन ही अपलोड किया गया था. इसके साथ ही वीडियो का टाइटल है, “सीएम KCR हैदराबाद में सबसे बड़ा भारतीय ध्वज फहराते हुए.” ध्यान से देखने पर मालूम होता है कि वायरल वीडियो और इसमें एक ही लोकेशन है.
नीचे वायरल वीडियो और मौके पर दूसरे ऐंगल से बने वीडियो की तुलना की गयी है.
- दोनों वीडियो में ये झंडे देखे जा सकते हैं.
2. वायरल वीडियो और दूसरे ऐंगल से बने वीडियो में एक जैसा लाल स्टेज देखने को मिलता है. इसके अलावा दोनों वीडियो में ग्राउंड भी एक जैसा ही है.
3. वायरल वीडियो में 1 मिनट 6 सेकंड और दूसरे ऐंगल से बने वीडियो में 24 सेकंड पर एक सफ़ेद SUV कार नज़र आती है.
इसके अलावा, हमने तेलंगाना के दूसरे स्थापना दिवस पर झंडा फहराने की रिपोर्ट्स ढूंढी और NDTV और हिंदुस्तान टाइम्स की वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें बताया गया है कि हैदराबाद में 2 जून को तेलंगाना दिवस के मौके पर भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया. नीचे NDTV की 2 जून, 2016 की वीडियो रिपोर्ट देखी जा सकती है.
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये ध्वज 290 फ़ीट (कहीं-कहीं इसे 291 फ़ीट भी बताया गया है) ऊंचा है.
कई सोशल मीडिया यूज़र्स महीनों से ध्वजारोहण का एक वीडियो शेयर करते आ रहे हैं कि ये दुनिया का सबसे ऊंचा झंडा वाघा बॉर्डर पर फहराया गया है. ये दावा ग़लत है. वीडियो में दिख रहा ध्वज वाघा बॉर्डर नहीं बल्कि हैदराबाद में तेलंगाना के दूसरे स्थापना दिवस पर फहराया जा रहा है. उस समय ये भारत का सबसे ऊंचा ध्वज था, दुनिया का सबसे ऊंचा ध्वज नहीं.
सबसे ऊंचा झंडा?
हमने दावे के बारे में और पड़ताल की तो पता चला कि वाघा बॉर्डर पर वाकई मार्च, 2017 में भारत का सबसे ऊंचा झंडा फहराया गया था. इंडिया टुडे की इसपर रिपोर्ट भी है जिसमें बताया गया है पाकिस्तान ने इसपर आपत्ति जताई थी और जासूसी करने का आरोप लगाया था. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे बनाने में 3.5 करोड़ का खर्च आया था और इसके पोल का वज़न 55 टन था. हालांकि तेज़ हवा के कारण ये झंडा टिक नहीं पाया था. इसके बाद 13 अगस्त, 2017 को, यानी पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले वाघा बॉर्डर पर वापस 360 फ़ीट ऊंचा ध्वज फहराया गया था. ANI ने इसपर भी एक रिपोर्ट की थी जिसमें एक अधिकारी ने बताया कि झंडे का पोल 360 फीट ऊंचा है और ये 90 फीट लम्बा और 60 फीट चौड़ा है.
एक और बात ध्यान देने वाली है कि मार्च में फहराए गए ध्वज की लम्बाई 120 फ़ीट और चौड़ाई 80 फीट थी लेकिन अगस्त में जब दोबारा फहराया गया तब ये 90 फ़ीट लम्बा और 60 फ़ीट चौड़ा था, इंडिया टुडे ने अगस्त वाली रिपोर्ट में इस जानकारी को अपडेट नहीं किया.
हैदराबाद में 2016 के बाद 2017 में वाघा बॉर्डर पर 360 फ़ीट और 2018 में कर्नाटक के बेलगावी में 361 फ़ीट का ध्वज फहराया गया है. फ़िलहाल दुनिया का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज सऊदी अरब के जेद्दाह में है जिसकी ऊंचाई 561 फीट है.
फै़क्ट चेक: सोनिया गांधी पर भद्दे पोस्ट्स से लेकर किसान आन्दोलन में खालिस्तान-पाकिस्तान के नारों तक की सच्चाई
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.