संसद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने 24 जून से 26 जून के बीच दिल्ली में नवनिर्मित संसद भवन में शपथ ली. इस सत्र की एक क्लिप (जिसमें सांसदों के शपथ लेने की बारी आने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है) सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राष्ट्रगान खत्म होने के बाद देर से संसद पहुंचे थे.
बीजेपी आंध्र प्रदेश के उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी (@SVishnuReddy) ने 24 जून को ये वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा “तो, शहजादे @RahulGandhi सोचते हैं कि वो हमारे देश के राष्ट्रगान से भी बड़े हैं. वो देर से पहुंचे और राष्ट्रगान खत्म होने के बाद संसद में आए.” ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इस ट्वीट को 2.5 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और 1 हज़ार से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव)
ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी कई बार विष्णु वर्धन रेड्डी द्वारा शेयर की गई ग़लत सूचनाओं का फ़ैक्ट-चेक किया है.
So, Shehzada @RahulGandhi thinks he is bigger than the national anthem of our country.
He arrived late and entered the parliament just as the national anthem ended. pic.twitter.com/lpjfzvNbA7
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) June 24, 2024
X पर कई यूज़र्स ने ये क्लिप शेयर करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी राष्ट्रगान खत्म होने के बाद ही संसद पहुंचे थे.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ को संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर 18वें संसद सत्र की शुरुआत का पूरा वीडियो मिला. राष्ट्रगान 3 मिनट 7 सेकेंड पर शुरू होता है. 3 मिनट 18 सेकेंड पर, फ्रेम में इंडिया गठबंधन के सांसद दिखाई दे रहे हैं और पीछे बाएं कोने में, संसद टीवी लोगो के पीछे, राहुल गांधी की तरह कद-काठी वाला एक व्यक्ति, सफेद टी-शर्ट और काली पेंट पहने हुए हैं. 4 मिनट 13 सेकेंड पर, राहुल गांधी दाहिनी ओर से फ़्रेम में आते हैं, उसी तरफ से जिस तरफ फ़्रेम में उस व्यक्ति के बारे में बताया गया है. वो सफेद टी-शर्ट और काली पेंट में संसद के सामने की ओर चलते हुए आ रहे हैं. ध्यान दें कि वो अक्सर ऐसे ही कपड़े पहने हुए होते हैं.
आगे, दोनों फ़्रेमों की तुलना की गई है:
अगर हम इन दोनों फ़्रेमों को संसद के सेंट्रल हॉल की तस्वीर के साथ रखकर देखें, तो ये साफ हो जाएगा कि जब राष्ट्रगान बजाया जा रहा था, तब राहुल गांधी अध्यक्ष की कुर्सी से सबसे बाएं कोने पर खड़े थे और फिर वो अपनी सीट लेने के लिए आगे बढ़ गए.
अगर कोई ध्यान से देखे, तो दोनों फ़्रेमों में असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई दिखेंगे और जिससे ये साबित हो जाता है कि दोनों फ़्रेम एक ही जगह के हैं.
हमें कांग्रेस के युवा नेता श्रीनिवास बीवी (@srinivasiyc) का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने भी बताया कि राष्ट्रगान के दौरान संसद के पीछे मौजूद व्यक्ति राहुल गांधी थे.
Stop spreading lies!
Rahul ji was present during the National Anthem for the entire duration.
He can be seen standing in the top left corner in the initial seconds of this video and at the end. https://t.co/XejsVuddgZ pic.twitter.com/KLv3iAXWXl
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 24, 2024
इसके अलावा, हमने नई संसद के पहले सत्र में राहुल गांधी के देर से पहुंचने पर न्यूज़ रिपोर्ट भी ढूंढी लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. कुल मिलाकर, ये कहा जा सकता है कि राहुल गांधी राष्ट्रगान के दौरान संसद में मौजूद थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.