सोशल मीडिया में राहुल गांधी का समोसा खाने हुए एक वीडियो वायरल था। मधु किश्वर ने इस वीडियो को एक संदेश के साथ पोस्ट किया,“मज़ेदार दृश्य: वायनाड सांसद का केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण।”-अनुवाद। इससे यह दर्शाया गया है कि राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करते समय मज़ेदार समय गुज़ार रहे थे। अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है।
अन्य कुछ उपयोगकर्ताओं ने इस वीडियो को समान दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर साझा किया है।
Look at Wayanad MP on aerial survey of flood affected areas ,
ராகூல் வயநாட்டில் வெள்ளம் பாதித்த பகுதிகளை பார்வையிடும் காட்சிஇதற்க்கு தானே ஓட்டு போட்டிங்க pic.twitter.com/fD5YkPAqf1
— பாலு சோழன் BJP (@Balasub20820601) August 16, 2019
2019 के चुनाव अभियान का वीडियो
गूगल पर कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें अप्रैल 2019 में कुछ मीडिया संगठन द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया समान वीडियो मिला। ABP न्यूज़ द्वारा अपलोड किये गए वीडियो का शीर्षक है –“देखिये: यूपी चुनाव के दौरान राहुल गांधी समोसे का आनंद उठा रहे हैं”-अनुवाद। आप वीडियो का विस्तृत संस्करण यहां देख सकते हैं।
राहुल गांधी ने हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा किया था जो केरल राज्य में भारी वर्षा से सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है।
I left Wayanad with nothing but pride for the people I represent.
The display of bravery and dignity in the face of immense tragedy is truly humbling.
It is such an honour and pleasure to be your MP.
Thank you Kerala. pic.twitter.com/PVwmUAFboZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 13, 2019
सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा वीडियो हाल की बाढ़ से असंबधित है। ऑल्ट न्यूज़ ने हाल ही में राहुल गांधी पर निशाना साधने वाली गलत अफवाहों की पड़ताल की है। एक फोटोशॉप्ड ट्वीट के माध्यम से यह दावा किया गया था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के निधन पर उनके परिवार को श्रद्धांजलि दी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.