सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें एक व्यक्ति कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बगल में खड़े होकर केक काटता हुआ दिखाई दे रहा है. यूज़र्स का दावा है कि ये कोलकाता के RG कर अस्पताल में हुए रेप और हत्या का मुख्य आरोपी संजय रॉय है.
कोलकाता के सरकारी अस्पताल में हुए इस भयानक अपराध का खुलासा होने के बाद से संदीप घोष चर्चा में है. 9 अगस्त को पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी की लाश पाए जाने के बाद संदीप घोष के आचरण पर गंभीर सवाल उठाए गए कि उन्होंने मामले में FIR भी दर्ज नहीं की. 12 अगस्त को उनके इस्तीफा देने के बाद, कुछ ही घंटों के भीतर बंगाल सरकार ने उन्हें एक अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में बहाल कर दिया. भारी विरोध के बाद ये फैसला वापस लेन पड़ा और कलकत्ता हाई कोर्ट ने उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया. रेप और हत्या मामले में CBI उनसे लगातार 130 घंटे से ज़्यादा और 13 दिन तक पूछताछ कर चुकी है. सेंट्रल एजेंसी ने उनके कार्यकाल के दौरान RG कर पर कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की है. प्रवर्तन निदेशालय ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस अपराध में संजय घोष की भागीदारी के ‘सबूत’ के रूप में ये तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें कथित तौर पर वो मुख्य आरोपी के साथ दिखाई दे रहे हैं,
नियमित तौर पर ग़लत सूचनाएं शेयर करने वाले X यूज़र जितेंद्र प्रसाद सिंह ने ये फ़ोटो शेयर की और दावा किया कि इसमें संजय रॉय को “RG कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष के साथ उनके केबिन में अपना जन्मदिन मनाते हुए दिखाया गया है…” (आर्काइव)
यही दावा ऋषि बागरी (@rishibagree), स्क्विंट नियॉन (@TheSquind), मिश्राजी(@R_Mishraji), कृष्णेंदु मुखर्जी (@TheKMukherjee), बॉइल्ड अंडा (@AmitLeliSlayer), न्यूज ऑन थंब (@newsonthumb) जैसे यूज़र्स द्वारा किया गया था. द थिंकिंग हैट (@ThinkinHashtag), सतीश चंद्र मिश्रा (@mishra_satish) और कई अन्य यूज़र्स ने भी किया.
रिपब्लिक (आर्काइव वर्जन) और टाइम्स नाउ बंगाली (आर्काइव वर्जन) ने वायरल तस्वीर पर रिपोर्ट पब्लिश की जिसमें केक काट रहे व्यक्ति की पहचान संजय रॉय के रूप में ही की गई. हालांकि, रिपब्लिक ने इसे ‘अनकन्फर्म्ड तस्वीर’ बताया और कहा कि वो आदमी “संजय रॉय जैसा लगता है”. टाइम्स नाउ ने हेडलाइन में लिखा, “RG कर हादसा वायरल तस्वीर: मुस्कुराते हुए संजय, संदीप के बगल में खड़े होकर केक काट रहा है, वायरल फोटो पर बड़ा बवाल.”
ज़ी न्यूज़ ने कोलकाता की घटना पर एक बुलेटिन में तस्वीर भी शेयर की और उस व्यक्ति की पहचान आरोपी संजय रॉय के रूप में की. इसी तरह की स्टोरी कलकत्ता टेलीविजन नेटवर्क (आर्काइव) और ओड़िया मीडिया आउटलेट OTV ख़बर नामक आउटलेट ने भी पेश की थी.
कोलकाता के फ़िल्म निर्माता प्रतिम डी गुप्ता और श्रीजीत मुखर्जी ने फ़ेसबुक पर ये तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “फ्रेंड्स विथ बेनिफ़िट!.” श्रीजीत मुखर्जी ने डी गुप्ता की पोस्ट शेयर की.
फेसबुक पर कई अन्य लोगों ने भी तस्वीर में दाईं ओर खड़े व्यक्ति की पहचान संजय रॉय के रूप में करते हुए इसे शेयर किया जिनमें कृष्णेंदु मुखर्जी नामक एक यूज़र और द अल्टीमेट ट्रोल्स नामक एक पेज शामिल है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिली जिसमें यही तस्वीर थी. 28 अगस्त को (तस्वीर वायरल होने से एक दिन पहले) CNMCRDA (कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन है) नामक हैंडल से इसे शेयर किया गया था. इस पोस्ट में उस व्यक्ति की पहचान प्रसून चटर्जी के रूप में की गई है जो कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (CNMC&H) में डेटा एंट्री ऑपरेटर है.
इंस्टाग्राम पोस्ट में आठ स्लाइड हैं; वायरल तस्वीर आखिरी स्लाइड में है. पहली स्लाइड में प्रसून चटर्जी की एक और तस्वीर है (नीचे, बाएं) और इसी तस्वीर को प्रसून चटर्जी ने अपनी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल किया है.
हम प्रसून चटर्जी की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल एक्सेस नहीं कर सके क्योंकि वो लॉक है.
हालांकि, फ़ेसबुक पर एक की-वर्डस सर्च करने से हमें 3 जनवरी, 2020 को प्रोसेनजीत डे नामक एक यूज़र की पोस्ट मिली. इस पोस्ट में कई तस्वीरें हैं जिनमें प्रसून चटर्जी को संदीप घोष के कार्यालय में अपना जन्मदिन मनाते हुए दिखाया गया है, जो उस वक्त CNMC&H के (MSVP) मेडिकल सुपर कम वाइस प्रिंसिपल थे.
फ़ेसबुक पोस्ट में तस्वीरों का वर्णन “MSVP कार्यालय, CNMCH में प्रसून चटर्जी का जन्मदिन समारोह” के रूप में किया गया है.
इन तस्वीरों और वायरल तस्वीर में प्रसून चटर्जी और संदीप घोष दोनों ने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं, जिससे ये स्पष्ट है कि ये तस्वीरें एक ही दिन ली गई हैं. ये सभी तस्वीरें एक ही कमरे में ली गई हैं.
यानी, वायरल तस्वीर में संदीप घोष के बगल में केक काट रहा व्यक्ति कोलकाता के RG कर रेप और हत्या का आरोपी नहीं है, बल्कि प्रसून चटर्जी नाम का व्यक्ति है. और तस्वीर जनवरी 2020 की है.
ऑल्ट न्यूज़ को कोलकाता में अपने सोर्स से विश्वसनीय रूप से पता चला कि प्रसून चटर्जी (जो आधिकारिक तौर पर CNMC&H में डेटा एंट्री ऑपरेटर हैं) ने लंबे समय तक पूर्व RG कर प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी सहयोगी के रूप में भी काम किया है. इसकी रिपोर्ट बंगाली मीडिया ने भी की है. प्रसून चटर्जी के फ़ेसबुक बायो में दोनों लिखा है: “वर्क्स एट RG कर मेडिकल कॉलेज” और “वर्क्स एट कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज.”
9 अगस्त को RG कर में जूनियर डॉक्टर का शव पाए जाने के बाद की घटनाओं में प्रसून चटर्जी की भागीदारी शक के घेरे में आ गई है. एक वायरल वीडियो में 9 अगस्त को शव मिलने के बाद सेमिनार रूम के अंदर भीड़ दिखाई दे रही है जिसने घटनास्थल की स्थिति के बारे में कई सवाल उठाए हैं. इस वीडियो में प्रसून चटर्जी को अन्य लोगों के साथ वहां मौजूद दिखाया गया है.
अपडेट: ऋषि बागरी और OTV ख़बर के ट्वीट इस आर्टिकल का अंग्रेजी वर्ज़न पब्लिश होने के बाद क्लेम सेक्शन में जोड़े गए थे. साथ ही इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद फ़ैक्ट-चेक सेक्शन में शामिल प्रोसेनजीत डे की फ़ेसबुक पोस्ट को बाद में या तो हटा दिया गया या प्राइवेट कर दिया गया. इसलिए, हमने इस आर्टिकल को फ़ेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट के साथ अपडेट किया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.