सोशल मीडिया यूज़र्स एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों को सचेत कर रहे हैं. ये एक CCTV फ़ुटेज है जिसमें एक व्यक्ति फ़ोन चार्ज में लगाकर बात कर रहा होता है. बात करते हुए वो जैसे ही पानी पीता है, उसे एक ज़ोर का झटका लगता है और वो बेहोश हो जाता है. इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि फ़ोन चार्ज में लगाकर बात करते हुए पानी नहीं पीना चाहिए क्यूंकि इससे मष्तिष्क को झटका लगता है. ये फ़ुटेज मराठी मेसेज के साथ शेयर किया जा रहा है.
❌सावधान ❌
खतरनाक आहे हे…..
प्रत्येकान काळजी घ्या. पाणी पित असताना आणि त्यात मोबाइल charging ला लावलेला….. जोरात मेंदूला शॉक लागलेला दिसतोय. खूप भयानक !!Posted by Sunil Motwani Choreographer on Saturday, 25 December 2021
मेसेज कुछ यूं है, “खतरनाक आहे हे…..प्रत्येकान काळजी घ्या. पाणी पित असताना आणि त्यात मोबाइल charging ला लावलेला….. जोरात मेंदूला शॉक लागलेला दिसतोय. खूप भयानक !!”
फ़ेसबुक पर कई लोगों ने ये वीडियो शेयर करते हुए यही दावा किया है. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3, लिंक 4)
स्क्रिप्टेड वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ इससे पहले भी ऐसे कई फ़ुटेज की जांच कर चुका है जिन्हें जागरूकता फ़ैलाने के मकसद से बनाया गया था. लेकिन उसका संदर्भ बदलकर उसे ग़लत दावे के साथ शेयर किया जाने लगा था. या इन्हें असली मानकर शेयर किया जा रहा था. ये भी ऐसा ही एक वीडियो है. इसे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने 2 फ़रवरी 2020 को अपलोड किया था. और जैसा कि देखा जा सकता है उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. यानी, इसकी पटकथा पहले से लिखी थी और वीडियो में दिख रहे लोग नाटक कर रहे थे.
ऑल्ट न्यूज़ को ऐसी कोई ख़बर नहीं मिली जिसमें इस बात का ज़िक्र हो कि फ़ोन चार्ज में लगाकर बात करते हुए पानी पीने से किसी को झटका लगा हो. यानी, जागरूकता फ़ैलाने के मकसद से बनाए गए इस वीडियो का दावा भी ग़लत है. हाल ही में ऑल्ट न्यूज़ ने इस तरह के कई फ़ुटेज की पड़ताल की है. इन रिपोर्ट्स के बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.