सोशल मीडिया पर किसानों की ज़िंदगी से जुड़े एक गाने का वीडियो वायरल है. दावा है की मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के बाद किसान आंदोलन के समर्थन में गीत गाया गया. ट्विटर यूज़र वंदना गुप्ता ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के बाद किसान आंदोलन से जुड़ी बातें हुईं. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 20 हज़ार बार देखा और 4 हज़ार बार रीट्वीट किया जा चुका है. (आर्काइव लिंक)
मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के बाद एक बार फिर से गूंजा किसान आंदोलन का मुद्दा MTV पर,
जजों स्टैंडिग ओबिएशन दी है….
बात निकली है तो दूर तलक जाएगी…. pic.twitter.com/FriUDH9yLo— #Andolanjeevi Vandana Gupta (@vandana_21gupta) February 18, 2021
वंदना के इस ट्वीट को कांग्रेस नेता अल्का लांबा (आर्काइव लिंक) ने और अभिनेता सुशांत सिंह (आर्काइव लिंक) ने भी कोट-ट्वीट किया है.
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो किसान प्रदर्शन के समर्थन में गाए गए गाने का बताकर शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें साल 2019 में यूट्यूब पर अपलोड किया हुआ ये वीडियो मिला. 8 नवंबर 2019 को अपलोडेड ये वीडियो MTV चैनल पर आने वाले हसल नाम के एक रियलिटी शो का है. ये गाना संथानम श्रीनिवासन अय्यर ने गाया था जिन्हें EPR के नाम से जाना जाता है.
हिंदुस्तान टाइम्स और द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये परफ़ॉरमेंस EPR ने MTV हसल के अक्टूबर 2019 के ग्रैंड फ़िनाले में दिया था.
‘बॉलीवुड चाय न्यूज़’ नामक यूट्यूब चैनल ने 14 अक्टूबर 2019 को एक वीडियो रिपोर्ट अपलोड की थी जिसमें MTV हसल शो के दौरान EPR की परफ़ॉरमेंस के बारे में बताया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों के बारे में बनाया गया ये गाना EPR ने शो के ग्रैंड फ़िनाले में गाया था. EPR शो के पहले रनर अप रहे.
EPR ने 15 अक्टूबर 2019 को ये वीडियो अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था.
View this post on Instagram
ऑल्ट न्यूज़ से हुई बातचीत के दौरान EPR ने इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो अक्टूबर 2019 के MTV हसल शो के फ़िनाले का है. उन्होंने आगे बताया, “ये गाना कृषि कानूनों के पेश होने से काफ़ी पहले लिखा गया था. मैंने ये गाना 2019 में MTV हसल शो के फ़िनाले के लिए लिखा था. मैंने रबीन्द्रनाथ टैगोर के गाने ‘एकला चलो रे’ से प्रेरणा ली थी. ‘तोबे एकला चलो रे’ गाना, भारतीय किसानों की दुर्दशा और उनके हालिया मूवमेंट के प्रति मेरा समर्थन बयान करता है.”
लोक सभा में किसान बिल 14 सितंबर 2020 को पेश किया गया था. इस तरह, ये कहना कि ये वीडियो हाल के किसान प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है, ग़लत है. इसके अलावा, ये गाना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के बाद गाया गया है, भी ग़लत साबित होता है. सबसे बड़ी बात ये है कि मिस इंडिया कॉन्टेस्ट का फ़िनाले अभी तक टेलीकास्ट नहीं किया गया है. इसका प्रसारण कलर्स टीवी पर 28 फ़रवरी को होगा.
यानी, किसानों के मुद्दे पर साल 2019 में गाए एक गाने का वीडियो हाल में किसान प्रदर्शन के चलते खूब शेयर हो रहा है.
अमित शाह ने दी अपने ऊपर लगे ग़लत आरोपों पर सफ़ाई लेकिन ऐसी नसीहत भी दी जिसपर ख़ुद हो चुके हैं फ़ेल :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.