एक शख्स के एक इमारत से कूद जाने का वीडियो सोशल मीडिया में चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स 51-वर्षीय पीयूष पच्चीगर है, जिन्होंने सूरत में एक इमारत की पांचवीं मंज़िल से कूद कर आत्महत्या कर ली, क्योंकि वह वित्तीय संकट से गुजर रहे थे। फेसबुक पर यह वीडियो शेयर करते हुए एक उपयोगकर्ता, दीपक बिष्ट ने लिखा, “सूरत के 51 वर्षीय व्यापारी पीयूष धीरज लाल पच्चीगर ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर पांचवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की, सर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी”।

 

सूरत के 51 वर्षीय व्यापारी पीयूष धीरज लाल पच्चीगर ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर पांचवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की,
सर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी,,
#live_suside_video👇

Posted by Deepak Bisht on Friday, 27 September 2019

फेसबुक पर कई लोग ऐसे ही दावे के साथ यह वीडियो साझा कर रहे हैं।

तथ्य-जांच

यह घटना सूरत में नहीं, बल्कि गुजरात के वलसाड जिले के वापी शहर में हुई थी। इंडिया टुडे, द टाइम्स ऑफ इंडिया और द इंडियन एक्सप्रेस सहित कई मुख्यधारा के मीडिया संगठनों ने इस घटना पर खबर प्रकाशित किए थे। शहर के महिधरपुरा इलाके में रहने वाले पीयूष पच्चीगर ने एक इमारत की पांचवीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह उस बिल्डिंग में एक होटल में ठहरे हुए थे। 26 सितंबर को, टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी कि उस आदमी ने कथित तौर पर वापी में एक दुकान से गहने चोरी किए थे और दुकान के मालिक को उसके ठिकाने के बारे में पता चलने के बाद गिरफ्तारी के डर से उन्होंने इमारत से छलांग लगा दी। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, पच्चीगर लोगों को धोखा देकर पैसे ऐंठता था। यह भी पता चला कि उन्होंने एक साल पहले शहर की एक दुकान से 18000 रुपये के गहने चुराए थे।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक बयान में वापी के पुलिस अधिकारी ने कहा, “पच्चीगर मंगलवार को होटल में रहने के लिए आया और जौहरी को इस बारे में पता चल गया। बुधवार सुबह जौहरी अपने चोरी किए गए आभूषण की बरामदगी के लिए पच्चीगर से मिला, जिसके बाद वह छत पर चढ़ गया और आत्महत्या कर ली।”

निष्कर्षतः, गुजरात के वापी में कथित रूप से चोरी के आरोप में गिरफ्तारी से बचने के लिए आत्महत्या करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो, झूठे दावे के साथ प्रसारित कर दिया गया। इस व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण अपनी जान नहीं दी थी।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Jignesh is a writer and researcher at Alt News. He has a knack for visual investigation with a major interest in fact-checking videos and images. He has completed his Masters in Journalism from Gujarat University.