कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने 2 मिनट का वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया कि गुजरात महाराष्ट्र बॉर्डर पर कुछ लोगों ने लड़ाई की और बकरे चुराए. एक टि्वटर यूज़र ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया, “आज बकरों के साथ शुरू हो रहा है, कल यह हमारे घरों में चालू हो जाएगा. यह महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर का का नज़ारा है. बकरों को लूटे जाने से रोकने के लिए वहां कोई भी मौजूद नहीं है.” वीडियो बकरीद के कुछ ही दिनों में शेयर किया जाने लगा.

ऐसा ही हुबहू पोस्ट एक फ़ेसबुक यूज़र ने भी शेयर किया था.

इस वायरल वीडियो को व्हाट्सऐप पर भी लंबे कैप्शन के साथ शेयर किया गया, “इस तरह की लूट क्या देखी है कभी? यह बदलते भारत की तस्वीर महाराष्ट्र की है. यह गंदी राजनीति अब हद से पार जा चुकी है. एक लाचार जानवर को रास्ते पर घसीटा जा रहा है यह बहुत ही शर्मनाक है यह भारत के मुस्लिम नेताओं की लापरवाही और महाराष्ट्र सरकार के हिपोक्रेसी का नतीजा है. जनता इसे याद रखेगी.”

ऑल्ट न्यूज़ को अपने ऑफ़िशियल ऐप पर वीडियो की फ़ैक्ट चैकिंग के लिए कई रिक्वेस्ट मिलीं.

मोरक्को का विडियो:

ऑल्ट न्यूज़ ने इस वायरल वीडियो को इनविड (ऑनलाइन वेरीफ़िकेशन टूल) के ज़रिये एनलाइज़ किया और पहले फ़्रेम का गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें हुबहू यही तस्वीर एक फेसबुक पेज 2M पर मिली जो एक मोरक्कन टीवी नेटवर्क है. इसके अलावा ये souss plus से जुड़े मोरक्को के पत्रकार अब्देलाज़ीज़ जूबी ने पोस्ट किया था. ये पोस्ट 31 जुलाई का है.

हमें 2M का एक ट्वीट भी मिला जिसमें इस घटना के बारे में जानकारी है. ट्वीट के अनुसार इस वीडियो में भेड़-बकरी के बाज़ार में चोरी और पत्थरबाजी रिकॉर्ड की गई है.

इस हिंसा में शामिल 8 नाबालिग समेत 20 लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई थी.

इस जानकारी के आधार पर हमने जब कीवर्ड सर्च किया तो मोरक्को वर्ल्ड न्यूज़ की 31 जुलाई की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार यह घटना कासाब्लैंका के लाइव स्टॉक मार्केट (मीट बाज़ार) अज़मत की है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस घटना के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. वीडियो में देखा गया कि लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ है जिसके बाद सरकार ने 7 लाइव स्टॉक मार्केट को बंद करवा दिया था.

इस रिपोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा के महानिदेशक का भी बयान है. “चोरी की घटना के बाद लोगों और दुकानदारों के बीच पत्थरबाजी हुई. सुरक्षा विभाग को अभी तक इस मामले में चोरी से जुड़ी हुई एक भी शिकायत नहीं मिली है लेकिन जांच-पड़ताल जारी है.”

यानी, जो वीडियो सोशल मीडिया पर बकरों की चोरी के दावों के साथ वायरल हो रहा है, वह बिल्कुल गलत है. ये वीडियो मोरक्को की जानवरों की मार्केट में हुई पत्थरबाजी की घटना का है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.