कुछ फे़सबुक और टि्वटर यूज़र्स ने पेड़ों से घिरे एक फु़टबॉल मैदान की तस्वीरें पोस्ट कीं. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक यह फ़ुटबॉल ग्राउंड मणिपुर के उखरूल का है. एक ट्विटर यूज़र @biswajitroy2009 ने इस वायरल इमेज को इस टेक्स्ट के साथ शेयर किया, “यह सुंदर फुटबॉल ग्राउंड यूरोप का नहीं बल्कि मणिपुर के उखरुल का है. बहुत ही सुंदर!” इस ट्वीट को यह आर्टिकल लिखे जाने तक 3000 से ज्यादा लाइक मिल चुके थे .

इसी तरह कई फे़सबुक यूज़र्स ने इस तस्वीर को पोस्ट किया.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने जब गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हुबहू यही फ़ोटो कई कई वेबसाइट्स पर मिली. और गूगल के ऑटो जेनेरेटेड की-वर्ड्स ने भी “रूस मास्को फुटबॉल ग्राउंड” सजेस्ट किया.

और यह ग्राउंड वाकई रूस में ही है. ‘मीडियम’ पर एक लेख के अनुसार यह तस्वीर मेश्कर्शी पार्क की है जिसे मॉस्को में फ़ॉरेस्ट बीच के नाम से भी जाना जाता है. इस वेबसाइट पर यही तस्वीर कई ऐंगल से खींची हुई भी मिली है.

ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह तस्वीर गूगल मैप्स पर 2017 में ही पोस्ट की गई थी. गूगल मैप्स के अनुसार इस ग्राउंड को फ़ॉरेस्ट सॉकर फील्ड के नाम से जाना जाता है और मेश्कर्शी पार्क से यह 2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है.

ऑल्ट न्यूज़ को शटरस्टॉक पर इस ग्राउंड की और भी कई तस्वीरें और फ़ुटेज मिलीं.

यानी कि सोशल मीडिया का यह दावा कि ग्राउंड मणिपुर के उखरूल का है, बिल्कुल गलत है. असल में यह रूस के मॉस्को में स्थित है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.