भारत ने 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में T-20 क्रिकेट विश्व कप फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया.
दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में 16 रनों की ज़रूरत थी. सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर को आउट करने के लिए लॉन्ग-ऑन सीमा पर एक शानदार कैच लिया.
इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें लोगों की भीड़ को अपनी निराशा व्यक्त करते हुए दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये लोग (जो बांग्लादेशी हैं) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ भारत की विश्व कप जीत पर रो पड़े थे. सूर्यकुमार यादव की बाउंड्री रोप के पास कैच लेने की एक क्लिप को भीड़ के वीडियो पर लगाया गया है. और भीड़ ये महत्वपूर्ण कैच लेने के बाद निराश दिख रही है.
एक्स यूज़र @me_sourish_ ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि बांग्लादेशी भारत के विश्व कप जीतने की संभावना से हैरान हैं. इस यूज़र ने बायो में खुद को विश्व हिंदू परिषद, दक्षिण बंगाल का ‘मीडिया प्रभारी’ बताया है. इस ट्वीट को 95 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है और लगभग 430 बार रीट्वीट किया गया है.
एक्स पर कई अन्य यूज़र्स ने भी इस वायरल दावे को शेयर किया कि बांग्लादेशी नागरिक भारत के विश्व कप फाइनल जीतने की संभावना से डरे हुए थे. (लिंक: 1, 2)
एक वेरिफ़ाईड एक्स अकाउंट, @shripushpender2 ने भी वायरल दावा पोस्ट किया था. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया. (आर्काइव)
ये दावा फ़ेसबुक पर भी वायरल हो गया. नीचे दिए गए इस पोस्ट को 26 हज़ार से ज़्यादा रिएक्शन्स मिलीं.
বাংলাদেশী 🤣🤣🤣 এটা কি ছিলো🤣😅😅😅😂
Posted by Fight Club Gaming on Sunday 30 June 2024
इंस्टाग्राम पर भी यूज़र्स ने इस दावे को आगे बढ़ाते हुए वीडियो शेयर किया. और दावा किया कि बांग्लादेशी भारत की जीत से नाराज़ थे. (लिंक: 1, 2)
फ़ैक्ट-चेक
हमने सबंधित की-वर्डस सर्च की जिससे हमें 11 जून को फ़ेसबुक पर अपलोड किया गया ये वीडियो मिला.
বাংলাদেশের ক্রিকেটার ভাইয়েরা কি এই মানুষ গুলোর আবেগ ভালোবাসা দেখে না😅💔
মুহূর্ত: ম্যাচের শেষের দিকে মাহমুদুল্লাহ রিয়াদের ৬ না হয়ে আউট হয়ে গেল আর বাংলাদেশ হেরে গেল 💔😅Sadik Jomadder Rifat
ICC T20 World Cup
ICC – International Cricket Council#T20WorldCup #T20WorldCup2024
Bangladesh Cricket : The Tigers
Shakib Al Hasan
#তামিম #Tamim #Tamim
#asiacupfinal2023 #worldcup #SakibAllHasan #cricketfans #WorldCup2019 #AsiaCup2023 #viewers #ShakibAlHasan #Sakibalhasan75 #INDvBAN #worldcup2023qualifiersPosted by Sadik Jomadder Rifat on Tuesday 11 June 2024
कैप्शन में दावा किया गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के समर्थक अपनी निराशा व्यक्त कर रहे थे क्योंकि बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह रियाद विश्व कप मैच के अंत में छक्का मारने की कोशिश में आउट हो गए थे.
वीडियो पोस्ट होने से ठीक एक दिन पहले, 10 जून को बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच हार गया था. खेल में, महमुदुल्लाह छक्का मारने की कोशिश करते हुए, अंतिम गेंद पर एक कैच आउट हो गए थे. और बांग्लादेश चार रन से मैच हार गया.
हमने देखा कि दोनों वीडियो में एक जैसे कई चेहरे देखे जा सकते हैं. नीचे देखें:
ऑल्ट न्यूज़ ने स्ट्रीट लाइट में समानताएं भी नोटिस कीं जिन्हें इन दोनों वीडियो के बैकग्राउंड में देखा जा सकता है. नीचे देखें:
ये सभी बातें इस फ़ैक्ट की ओर इशारा करते हैं कि वायरल दावे में इस्तेमाल किया गया वीडियो असल में 11 जून का है, जिसमें बांग्लादेशी समर्थकों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ विश्व कप मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह रियाद के आउट होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिखाया गया है.
कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर ये दावा ग़लत है कि क्लिप में बांग्लादेशी T-20 विश्व कप फ़ाइनल में भारत की जीत से निराश दिख रहे हैं.
प्रांतिक अली ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.