सोशल मीडिया पर एक CCTV फ़ुटेज शेयर की जा रही है. विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल से जुड़े हरिओम राजावत ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुस्लिम लड़का अपनी हिन्दू दोस्त के पानी में नशे की दवा मिलाकर उसका रेप करने का प्लान बना रहा था. होटल वालों की चालाकी से वो पकड़ा गया. (आर्काइव लिंक)
खुद को भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े बताने वाले कमल साहू ने ये वीडियो शेयर किया जिसे इस आर्टिकल के लिखे जाने तक 35 हज़ार बार देखा गया.
देखिये इस जिहादी की करतुत को अपने हिन्दु लड़की दोस्त को पानी में नशे की दवा पिला कर इज्जत लुटने का प्लान बना रहा था पर होटल वालों के सजगता से पकड़ा गया!
कब अक्ल आएगी इन लड़कियों को, जो इन जिहादियों में अपनी जिंदगी देखती है? pic.twitter.com/SIX87bB7Vw— 🚩कमल साहु🚩 (@KamalSahu_CG) October 25, 2021
फ़ेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने ये वीडियो शेयर करते हुए यही दावा किया.
*यह देखिये इस मुस्लिम लड़के की करतुत,अपने हिन्दु लड़की दोस्त को पानी में नशे की दवा खिला कर इज्जत लुटने का प्लान बना रहा था पर होटल वालों के चालाकियों से पकड़ा गया।*
Posted by Govind Maheshwari on Sunday, 24 October 2021
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर पर इस वीडियो की सच्चाई पता करने की रिक्वेस्ट मिली.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने पूरी फ़ुटेज ध्यान से देखी. इसपर शुक्रवार 15 अक्टूबर की तारीख दिखती है. वीडियो में टेक्स्ट के जरिये पूरी घटना बताई गयी है. बताया गया है कि दो लोग एक होटल में घुसते हैं और कुछ पीने को ऑर्डर करते हैं. लड़की हाथ धोने के लिए जाती है. तबतक, उसके साथ आया लड़का उसकी ड्रिंक में कुछ मिलाते हुए दिखता है. वहां बैठी कैशियर ये देख रही होती है. कैशियर फ़ोन करके किसी वेटर को बुलाती है और उसके कहने पर वेटर वो ड्रिंक लड़की के पीने से पहले ही गिरा देता है. फिर पुलिस आती है और उस लड़के को पकड़ कर ले जाती है. लेकिन इसके बाद इस वीडियो में एक मेसेज दिखता है जो बताता है कि ये एक नाटक था जिसकी पटकथा पहले से लिखी गयी थी. इसे जागरूकता फ़ैलाने के मकसद से बनाया गया था.
हमने देखा कि ये वीडियो हमसा नंदिनी नाम के फ़ेसबुक पेज से 18 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था. इसे पोस्ट करते हुए वही मेसेज लिखा गया है जो वीडियो के अंत में दिखता है.
इस पेज से ऐसे कई CCTV फ़ुटेज इसी मेसेज के साथ शेयर किये गए हैं कि इन्हें जागरूकता फ़ैलाने के मकसद से बनाया गया है. एक वीडियो में आइसक्रीम वाला बच्ची को आइसक्रीम का लालच देकर उसके सारे गहने उतार लेता है.
ऑल्ट न्यूज़ ने हमसा नंदिनी पेज से एडमिन से संपर्क करने की कोशिश की है. जवाब मिलने पर इस आर्टिकल को अपडेट किया जायेगा.
यानी, इस वीडियो को बनाने का मकसद लोगों में जागरूकता फैलाने का था. लेकिन इसे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. लोग इसके अंत में लिखा मेसेज बिना पढ़े या जानबूझकर नज़रअंदाज़ कर, इसे शेयर कर रहे हैं.
अमित शाह का दावा कि नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारतीय पासपोर्ट की ताकत मजबूत हुई, कितना सही?
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.