यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. इसे यूक्रेन पर रूसी हमले का दृश्य बताया जा रहा है. ट्विटर पर #worldwar3 के साथ ये वीडियो पोस्ट किया गया है.
It’s happening 💥💥#Ukraina
#UkraineRussie #UkraineRussiaConflict #Russia #worldwar3 #الحرب_العالمية_الثالثة pic.twitter.com/cVsvMsjkeh— Shahbaz Khan (@mshebikhan) February 24, 2022
It’s happening 💥💥#Ukraina #UkraineRussie #UkraineRussiaConflict #Russia #Russian#Ukraine#UkraineInvasion#worldwar3 pic.twitter.com/ZvBr5aqXOU
— World conflicts Monitoring Center (@WorldBreakingN9) February 24, 2022
पत्रकार धीरज चौधरी ने भी इसी हैशटैग के साथ वीडियो ट्वीट किया है.
between Ukraine – Russia. Remember It’s the innocent civilians who are suffering..💔#RussiaUkraineConflict #worldwar3 #Ukraine #Putin pic.twitter.com/zycLqmnbDa
— Dheeraj Choudhary मास्क पहने, भीड़भाड़ से बचे (@_dheerajrakho) February 24, 2022
कंप्यूटर जेनरेटेड वीडियो
वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसमें कुछ बातें नोटिस की जिससे ये पता चल रहा था कि वीडियो असली नहीं है, बल्कि कंप्यूटर से बनाया गया है.
- वीडियो में दिख रहे विमान असल में हिल नहीं रहे हैं. कैमरे के हिलने और लाइट्स फ़्लैश होने की वज़ह से विमान स्पीड में दिखते हैं.
- 11 सेकेंड पर जब कैमरा किसी एक प्लेन पर ज़ूम होता है, तो ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये आधुनिक लड़ाकू विमान नहीं हैं.
हमने वीडियो से एक फ़्रेम लेकर यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 4 अक्टूबर, 2021 को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया ये वीडियो मिला जिससे ये साबित होता है कि वीडियो यूक्रेन क्राइसिस से संबंधित नहीं है.
View this post on Instagram
वीडियो पर किए गए कमेंट्स से भी ये पता चलता है कि ये कंप्यूटर जेनरेटेड है.
न्यूज़ चेकर के मुताबिक, वीडियो को असल में बोरिस J.A. ने बनाया था. बोरिस एक 3D एनिमेटर हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसी तरह के कई वीडियोज़ अपलोड किए हैं. बोरिस के यूट्यूब चैनल में उनके वॉटरमार्क के साथ यही वीडियो अपलोड किया गया है.
इस तरह, एक कंप्यूटर जेनरेटेड वीडियो को रूस-यूक्रेन युद्ध के विज़ुअल्स के रूप में शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.