2 फ़रवरी को आचार्य विक्रमादित्य नाम के यूज़र ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “किसी को अभी भी दिल्ली में किसानों का ही आंदोलन लगता है तो वीडियो देखें और आंखों पर से धोखे का चश्मा हटा ले.”
किसी को अभी भी दिल्ली में किसानों का ही आंदोलन लगता है तो वीडियो देखें और आंखों पर से धोखे का चश्मा हटा ले। @PMOIndia @ShamsherSLive pic.twitter.com/bcyOBSCb3y
— Acharya Vikramaditya (@AchVikrmaditya) February 2, 2021
यूट्यूबर अंकुर आर्या ने 7 दिसम्बर 2020 को प्रो-खालिस्तान नारे लगाते हुए सिख समुदाय से जुड़े दिखते लोगों का एक वीडियो तंज़ कसते हुए ट्वीट किया. इस वीडियो को 11,000 से ज़्यादा लोगों ने देखा और आर्टिकल लिखे जाने तक 600 से ज़्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. (आर्काइव लिंक)
यह हिंदुस्तान का गरीब किसान है इनकी मांगें पूरी करो सरकार… 😕 अब कुछ लोग कहेंगे यह दिल्ली का नही, कुछ कहेंगे ये किसान नही।
और कुछ कहेंगे अंकुर आर्य नफरत फैला रहा है। 🙄
ताकि मूल संकट से ध्यान भटका सकें।
@narendramodi @AmitShah@Shehzad_Ind @OpIndia_in @diljitdosanjh pic.twitter.com/dvLniI6qkr— Ach. Ankur Arya (@AchAnkurArya) December 7, 2020
कुछ और लोगों ने ये वीडियो शेयर करते हुए यही दावा किया. ऑल्ट न्यूज़ को इसके फ़ैक्ट-चेक के लिए व्हाट्सऐप नंबर (+917600011160) और ऑफ़िशियल एंड्रॉइड ऐप पर रिक्वेस्ट भी भेजी गयी.
2016 का वीडियो
वीडियो के कई फ़्रेम्स का अलग-अलग सर्च इंजन पर रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमें 25 मई, 2016 का वीडियो मिला जिसे यूट्यूब अकाउंट खालसा गटका ग्रुप ने अपलोड किया था. ये वीडियो वायरल वीडियो से पूरी तरह मिलता है. इस वीडियो पर 1.7 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ हैं.
इसके टाइटल के मुताबिक, ये वीडियो अमृतसर के ब्यास से लाइव बनाया गया था. नीचे वायरल वीडियो और खालसा गटका ग्रुप के वीडियो फ़्रेम्स की तुलना की गयी है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने भी इस प्रदर्शन का एक अन्य वीडियो अपलोड किया था जिसमें दूसरा एंगल दिख रहा है.
ਬਿਆਸ ਹੈਡ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਦੇ ਬਾਹਰ ਭਾਰੀ ਇੱਕਠ ਖਾਲਿਸਤਾਨ ਜਿੰਦਾਬਾਦ ਦੇ ਲੱਗੇ ਨਾਆਰੇ
Posted by ਜਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸੋਢੀ on Wednesday, May 25, 2016
हिंदुस्तान टाइम्स ने 25 मई, 2016 को रिपोर्ट किया था कि सिख चरमपंथियों ने ब्यास पुल पर शिव सेना और पंजाब सरकार के खिलाफ़ ‘अनख रैली’ निकाली थी. ये रैली पंजाब में अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति की ‘ललकार रैली’ के खिलाफ़ आयोजित किया गया था. हालांकि ललकार रैली रद्द कर दी गयी थी फिर भी लोगों की भीड़ ब्यास पुल पर जमा थी. इस प्रोटेस्ट का नेतृत्व करने वालों में शामिल ध्यान सिंह मांड ने कहा था, “ललकार रैली SAD-BJP सरकार और साम्प्रदायिकता भड़काने वालों की मिलीभगत मालूम हो रही थी. हम राज्य में किसी को भी अशांति नहीं पैदा करने देंगे.”
इस प्रदर्शन पर स्थानीय पंजाबी मीडिया ने भी रिपोर्ट किया था.
यानी, सिख समूह का पंजाब सरकार और शिवसेना के खिलाफ़ 4 साल पहले किये गये प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते यूट्यूबर अंकुर आर्या ने इसे किसान आंदोलनों से जोड़ा.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.