सोशल मीडिया पर 22-सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 3 लोग एक व्यक्ति की हत्या कर रहे हैं. ये वीडियो दिल्ली के करोल बाग का बताकर शेयर किया जा रहा है. इसके साथ यूज़र्स ने कैप्शन लिखा, “दिल्ली करोल बाग में सरेआम एक आदमी की हत्या संवेदनहीन लोग और समाज अब इन हत्यारे लोगो के लिए कौन सी सजा होनी चाहिए जब सीधा सीधा अपराध दिख रहा है तो अदालत और पुलिस सीधा इन लोगो को सरेआम गोली मारे या इन लोगो को जनता के हवाले किया जाये.”

ऑल्ट न्यूज़ वीडियो के सेंसिटिव नेचर की वजह से बस उसके स्क्रीनशॉट्स लगा रहा है. हमें इसके वेरिफ़िकेशन के लिए व्हाट्सऐप (+917600011160) और एंड्रॉइड ऐप पर रिक्वेस्ट भी भेजी गयी.

This slideshow requires JavaScript.

हैदराबाद का वीडियो

ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया और हमें द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की 12 जनवरी की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो की घटना हैदराबाद के PVNR एक्सप्रेसवे की है. पीड़ित राजेन्द्रनगर में AIMIM का एक ब्लॉक अध्यक्ष, 33-वर्षीय मोहम्मद खलील था. 10 जनवरी को 3 लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थर से उसकी हत्या कर दी.

खलील की हत्या एक स्थानीय होटल मालिक शेख राशीद और उसके कर्मचारी मोहम्मद अज़मत और सईद इमरान ने की थी. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक शेख राशीद ने खलील से 15 लाख का क़र्ज़ लिया था जिसे वो चुका नहीं पा रहा था.

हमने यूट्यूब पर भी इसके बारे में सर्च किया और मामले से जुड़ी कई रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें से अधिकतर रिपोर्ट्स में DCP शमशाद एन प्रकाश रेड्डी का बयान भी है. नीचे इन्हीं में एक वीडियो रिपोर्ट लगाई है जिसे ‘एसएम न्यूज़ हैदराबाद टीएस’ ने अपलोड किया था.

ऑल्ट न्यूज़ ने DCP प्रकाश रेड्डी से बात की. उन्होंने कन्फ़र्म किया कि वीडियो राजेन्द्रनगर की घटना का ही है. उन्होंने कहा, “3 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.”

इस वीडियो का आजतक ने भी फै़क्ट-चेक किया था. सोशल मीडिया पर 22-सेकंड का एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति की हत्या होती दिख रही है, हैदराबाद की घटना है. इसे ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया कि ये दिल्ली के करोल बाग की घटना है.


इमरान खान की मोदी सरकार के सन्दर्भ में कही गयी बातों को ग़लत दावों के साथ पेश किया गया

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.