सोशल मीडिया में पुलिसकर्मी की मौजूदगी में एक व्यक्ति द्वारा महिला को पीटने का वीडियो इस दावे से वायरल है कि यह घटना पुलिस स्टेशन के भीतर हुई है और महिला को पीट रहा व्यक्ति पुलिस कर्मी है।
👆🏻👇🏻👉 पुलिस चौकी में महिला को बेल्ट से पिट रहा है पुलिस वाला।जबकि महिला को पुरुष पुलिसवाले हाथ भी नहीं लगा सकते।नियमानुसार।इस वीडियो को इतना फैलाओ की इन कुत्तों के खिलाफ कार्यवाही हो।😡😡😡 Share kare
Page Like follow karePosted by SKS स्टोरीज on Friday, 13 September 2019
वीडियो के साथ कुछ इस तरह का दावा किया गया है –“पुलिस चौकी में महिला को बेल्ट से पिट रहा है पुलिस वाला।जबकि महिला को पुरुष पुलिसवाले हाथ भी नहीं लगा सकते।नियमानुसार।इस वीडियो को इतना फैलाओ की इन कुत्तों के खिलाफ कार्यवाही हो। Share kare.”
फेसबुक पर भी इस वीडियो को कई लोगों ने साझा किया है।
इसे ट्विटर पर भी पोस्ट किया गया है।
👆🏻👇🏻👉 पुलिस चौकी में महिला को बेल्ट से पिट रहा है पुलिस वाला।जबकि महिला को पुरुष पुलिसवाले हाथ भी नहीं लगा सकते।नियमानुसार।इस वीडियो को इतना फैलाओ की इन कुत्तों के खिलाफ कार्यवाही हो।😡😡😡 pic.twitter.com/QiUP6HNF4j
— raaj goswami (@raaj389) September 18, 2019
घटना पुरानी मगर सत्य है
गूगल पर कीवर्ड्स से सर्च करने पर, ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2018 में हरियाणा के फरीदाबाद में हुई एक घटना को दर्शाता है। दो प्रमुख कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया था और मई 2019 में वीडियो के ऑनलाइन होने के बाद तीन पुलिस अधिकारियों की सेवाओं को ख़त्म कर दिया गया था। NDTV के मुताबिक,“पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि यह घटना पिछले साल अक्टूबर में हुई थी और महिला ने पुलिस के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया था”-अनुवादित।
अन्य मीडिया संगठन –इंडिया टुडे, द इकनोमिक टाइम्स, स्क्रॉल, द इंडियन एक्सप्रेस -ने भी इस घटना पर लेख प्रकाशित किया था।
यह घटना पार्क में हुई थी नाकि पुलिस स्टेशन में, जैसा कि सोशल मीडिया में दावा किया गया है।
द इंडियन एक्सप्रेस ने फरीदाबाद पुलिस के PRO सुबे सिंह के हवाले से बताया,“आदर्श नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक आदमी और एक महिला पार्क में कुछ गलत कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह व्यक्ति भाग गया। पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और उससे पूछताछ करते हुए उसे पीटा”-अनुवादित।
अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक कानून एवं व्यवस्था (हरियाणा) नवदीप विर्क ने 27 मई, 2019 को आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का विवरण देते हुए कई ट्वीट किए थे।
1/3: Haryana Police Department has taken a strong view about the incident of beating of a woman by police personnel that appeared in media today. Faridabad Police has registered an FIR u/s 342/323/509 IPC against those responsible
— Navdeep Virk IPS (@nsvirk) May 27, 2019
सोशल मीडिया में फरीदाबाद पुलिस द्वारा महिला को बेल्ट से मारने का वीडियो प्रसारित है, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह घटना हाल ही की है। यह घटना अक्टूबर 2018 में आदर्श नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक पार्क में हुई थी। मई 2019 में यह वीडियो व्यापक रूप से वायरल होने के बाद पांच पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.