4 मई को फ़ेसबुक यूज़र ‘Thajudeen J’ ने एक तस्वीर शेयर की. जिसमें लोगों के हाथों में तलवार और कुल्हाड़ी देखी सकती है. दावा है कि तस्वीर में दिख रहे ये लोग राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ से सदस्य हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, पूरी दुनिया को दिखाओ. भारत के असली आतंकवादी.
हज़रत हुसैन नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र ने 24 अप्रैल, 2020 को ये तस्वीर शेयर की और लिखा, “भारत में RSS के आतंकवादी.”
इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए भी ऐसा ही दावा किया गया है.
फ़ैक्ट-चेक
इस तस्वीर का रिर्वस इमेज सर्च करने से पता चला कि एक ब्लॉग ‘Factsbd‘ ने 5 मार्च, 2013 को इसे पोस्ट की थी. इस तस्वीर के साथ दो और तस्वीरें भी इस पोस्ट में है. जिसका टाइटल है, “बांग्लादेश छात्र लीग : ये लोग वापस अपने कार्य में लग गए.” ये बांग्लादेश के रूलिंग पार्टी आवामी लीग की छात्र इकाई है. इन तस्वीरों को बांग्लादेश की न्यूज़ वेबसाइट poriborton.com के हवाले से बताया गया है.
इसके बाद हमें यही तस्वीरें एक ब्लॉग में मिलीं. इस ब्लॉग का शीर्षक था – “छात्र लीग के वकास के 5 वर्ष कैसे रहे – इन तस्वीरों से अंदाज़ा लगाइए”इस ब्लॉगपोस्ट की तारीख है 8 दिसंबर 2013. इस फ़ोटो में एक वॉटरमार्क है जो कि sylhettimes24.com का है. ये वेबसाइट अब अस्तित्व में नहीं है.
फ़ैक्टली ने ये भी बताया कि इन तस्वीरों में दिख रहे लड़कों ने सर पर जो कपडा बांधा है, रंगों का वो पैटर्न बांग्लादेश छात्र लीग, आवामी लीग और बांग्लादेश के झंडे में दिखाई पड़ता है. ये इस बात की ओर और भी ज़्यादा इशारा करता है कि ये तस्वीरें बांग्लादेश की हो सकती हैं. हमने ऐसे लोगों की तस्वीरें भी देखीं जो आवामी लीग की टोपियां पहने हुए थे. ये ऐसा ही दिख रहा था. ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि RSS से जुड़े तमाम ग्रुप्स भगवा रंग का इस्तेमाल करते हैं न कि लाल और हरा.
इसलिए इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि पुरानी तस्वीरें जो कि बांग्लादेश की मालूम देती हैं, इस दावे के साथ शेयर हुईं कि उनमें RSS से जुड़े लोग ख़तरनाक हथियार लिए दिख रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.