मंगलवार, 21 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन डीसी के U.S. कैपिटल में एक भव्य उद्घाटन समारोह में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इस दौरान, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर को शपथ ग्रहण समारोह के बीच में ही बाहर जाने के लिए कहा गया.

वेरिफ़ाईड X हैन्डल ‘@RishiRahar’ ने भी ये वीडियो शेयर किया और भारत सरकार से “ध्यान देने” का आह्वान किया. ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस X पोस्ट को 3 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया. (आर्काइव लिंक)

‘@kaleidoscopeic’ और वेरिफ़ाईड अकाउंट ‘@DrJain21’ सहित कई X यूज़र्स ने भी इसी तरह के दावों के साथ ये फ़ुटेज शेयर किया. (आर्काइव लिंक 1, लिंक 2)

 

ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इन दोनों पोस्ट को 2 लाख से ज़्यादा बार देखा गया.

फ़ैक्ट-चेक

वाकई में क्या हुआ था? ये समझने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने व्हाइट हाउस द्वारा शेयर किए गए उद्घाटन समारोह के लंबे वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा जिसमें से X पर शेयर किया गया वायरल वीडियो लिया गया था.

वीडियो में जिस वक्त जयशंकर को जाने के लिए कहे जाने का दावा है, उसी वक्त देखा जा सकता है कि एक महिला, जिसके गले में डोरी है, उस लाइन के पास आती है जहां जयशंकर खड़े हैं. वो किसी को हटने का इशारा करती है. ध्यान से देखने पर, हमने पाया कि महिला जयशंकर को नहीं बल्कि उनके सामने खड़े एक फ़ोटोग्राफ़र को संबोधित कर रही थी.

आगे, दिए गए क्लिप में रिपोर्टर (लाल घेरे में) (जिसके बालों में एक काली एक्सेसरी है) को महिला के इशारे को स्वीकार करते हुए, उसकी ओर मुड़ती और झुकती है.

ये उद्घाटन समारोह के व्हाइट हाउस फ़ीड के 34 मिनट 44 सेकेंड पर दिखाई देता है. यहां, महिला फ़ोटोग्राफ़र को जयशंकर के सामने कैमरा लेकर खड़े देखा जा सकता है; फिर उसे 35 मिनट 11 सेकेंड पर जाते हुए देखा जा सकता है.

आगे, स्क्रीनशॉट में फ़ोटोग्राफ़र को महिला की ओर मुड़ते और फिर वहां से जाते हुए दिखाया गया है. दोनों ही उदाहरणों में एक ही काले रंग का हेयर बैंड दिखता है.

हम DW के समारोह के वीडियो में भी उक्त रिपोर्टर को ढूंढ़ने में सफल रहे. 3 घंटे 22 मिनट 45वें सेकेंड पर उसे जयशंकर के सामने कैमरा लेकर खड़े देखा जा सकता है.

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो में महिला ने जयशंकर से हटने के लिए नहीं कहा था. बल्कि उसने तो उनके सामने खड़ी फ़ोटोग्राफ़र को हटने का इशारा किया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Student of Economics at Presidency University. Interested in misinformation.