बंगाल की खाड़ी से उठे ‘निवार चक्रवात’ के 26 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच तट से टकराने की ख़बर आई है. इसी के चलते पिछले कुछ दिनों से दक्षिणी तटीय इलाकों में बारिश और तूफ़ान की स्थिति बनी हुई है. इस दौरान, 25 नवंबर 2020 को चेन्नई के मरीना बीच का बताते हुए प्रसार भारती ने जलमग्न रास्ते का एक वीडियो ट्वीट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक वीडियो को 900 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
Marina beach in Chennai underwater as Chennai is receiving incessant rain. pic.twitter.com/SPTdHZVFM0
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) November 25, 2020
प्रसार भारती के इस ट्वीट को ‘डीडी न्यूज़ मलयालम’ ने कोट ट्वीट किया है. मलयालम में लिखे मेसेज के मुताबिक, आने वाले 12 घंटों में निवार तूफ़ान भयानक रूप लेगा. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
നിവാർ ചുഴലിക്കാറ്റ് അടുത്ത 12 മണിക്കൂറിനുള്ളിൽ അതിതീവ്ര ചുഴലിക്കാറ്റായി മാറുമെന്ന് മുന്നറിയിപ്പ്.
തമിഴ്നാട്, പുതുച്ചേരി, ആന്ധ്രാപ്രദേശ്, തെലങ്കാന, കർണാടക തുടങ്ങിയ സംസ്ഥാനങ്ങൾ അതീവ ജാഗ്രതാ നിർദ്ദേശം നൽകി.
ദുരന്ത നിവാരണ സേനയുടെ 22 ടീമുകളെ വിവിധ സംസ്ഥാനങ്ങളിലേക്ക് അയച്ചിട്ടുണ്ട്. https://t.co/KyXNJOlfAL— DD News Malayalam (@DDNewsMalayalam) November 25, 2020
फ़ेसबुक पेज ‘डीडी न्यूज़ आंध्रा’ ने भी ये वीडियो पोस्ट किया है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Marina beach in Chennai underwater as Chennai is receiving incessant rain.
Posted by DDNewsAndhra on Wednesday, 25 November 2020
और भी कुछ यूज़र्स ने ये वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 3 नवंबर 2017 को पोस्ट किया हुआ मिला. पोस्ट के मुताबिक, ये वीडियो चेन्नई के मरीना बीच का है.
சென்னை மெரீனா கடற்கரை
👇👇👇👇👇👇Posted by Ñangâ Rąsooļüllăh Ûmmät on Friday, 3 November 2017
आगे, यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च करने से डिजिटल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘न्यू वेव्स’ द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो मिला. 3 नवंबर 2017 को अपलोड किये गए इस वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, तमिलनाडु में उस वक़्त हो रही भारी बारिश के कारण चेन्नई के मरीना बीच पर काफ़ी पानी भर गया था.
न्यू वेव्स के वीडियो के फ़्रेम को वायरल वीडियो से कम्पेयर करने पर ये बात साफ़ हो जाती है कि ये दोनों वीडियो एक ही हैं.
तमिल टीवी चैनल ‘Thanthi TV’ ने 2 नवंबर 2017 को मरीना बीच के जलमग्न होने की खबर चलाई थी. इस वीडियो में समुद्र तट के दृश्य दिखाए गए हैं जिसमें कई छोटी दुकानें और ठेले पानी में बिखरे हुए दिखते हैं. इसके अलावा, रेडियो सिटी ने भी 3 नवंबर 2017 को चेन्नई के मरीना बीच का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था.
नवंबर 2017 के एनडीटीवी के आर्टिकल में चेन्नई में ज़ोरदार बारिश होने के बारे में बताया गया है. इस आर्टिकल में चेन्नई के मरीना बीच में पानी भर जाने की बात बताई गई है.
कुल मिलाकर, नवंबर 2017 में भारी बारिश के चलते चेन्नई के मरीना बीच के जलमग्न होने का वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर निवार चक्रवात से जोड़कर शेयर किया गया. सार्वजानिक सेवा प्रसारण के लिए ज़िम्मेदार सरकारी संस्था प्रसार भारती के साथ-साथ प्रमुख मीडिया संस्थानों ने भी बिना वीडियो की सच्चाई जाने इसे निवार चक्रवात से जोड़कर शेयर किया.
पहले भी कई बार प्रसार भारती सोशल मीडिया पर ग़लत दावे शेयर कर चुका है जिनकी फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट्स आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.