1 फ़रवरी 2021 से मुंबई की लोकल ट्रेन में आम जनता को सफ़र की मंज़ूरी दे दी गई है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, “रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक, सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को ही लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति होगी. इसलिए इस दौरान लोकल ट्रेनों में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी”. इस बीच रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पास उमड़ी भीड़ का 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. वीडियो के साथ दावा किया गया कि ये मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन का वीडियो है. ट्विटर यूज़र जोशी जिन्दाजतक ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 6,200 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)

फ़ेसबुक यूज़र अनिरुद्धा बी चंदोरकर ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)

 

I cannot blame Mumbaikars for these scenes shot today apparently at Borivali station ….
.
.
I have stayed in the Megapolis for more than 2 decades and know how tough life is in the city….

Posted by Aniruddha B Chandorkar on Wednesday, 3 February 2021

फ़ेसबुक यूज़र “Leo De Chinchinim” ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए यही दावा किया है. (आर्काइव लिंक)

 

Borivali Station Today 👇

Posted by Leo De Chinchinim on Wednesday, 3 February 2021

फ़ैक्ट-चेक

जोशी जिन्दाजतक के ट्वीट पर रिप्लाइ करते हुए सिनीयर DSC मुंबई, W.R. ने लिखा, “ये वीडियो फ़र्ज़ी मालूम होता है.” उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर पर्याप्त स्टाफ़ तैनात किए गए हैं.

आगे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के एक फ़्रेम का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया जिससे हमें ये वीडियो यूट्यूब पर 21 मार्च 2016 को अपलोड किया हुआ मिला. कैप्शन में इस वीडियो को मुंबई का बताया गया है.

इस तरह, रेलवे स्टेशन पर जमा हुई भीड़ का कम से कम 4 साल पुराना वीडियो हाल में मुंबई में दोबारा शुरू हुई लोकल ट्रैन सेवाओं के बाद बोरीवली रेलवे स्टेशन का दृश्य बताकर शेयर किया गया.


फ़र्ज़ी पत्रकारों की फ़र्ज़ी कहानी से लेकर किसानों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले BJP वर्कर्स की असलियत तक :

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Kinjal Parmar holds a Bachelor of Science in Microbiology. However, her keen interest in journalism, drove her to pursue journalism from the Indian Institute of Mass Communication. At Alt News since 2019, she focuses on authentication of information which includes visual verification, media misreports, examining mis/disinformation across social media. She is the lead video producer at Alt News and manages social media accounts for the organization.