ट्विटर यूज़र @IRONMONK002 ने कानपुर का बताकर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में किसी मोहल्ले की एक छत पर पुलिसकर्मियों को लाठी और डंडो से 2 लोगों को पीटते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में 2 बुलडोज़र दिख रहे हैं. यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “UP के कानपुर में कुछ जेहादी ने छत से हिन्दुओं और पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद कुछ बहादुर पुलिस ने बिना सीढी ही छत पर जाकर पकड़ लिया और घूंसे लाठियां बरसा कर उनकी दिवाली हैप्पी कर दी और बिल्डिंग भी तोड़ दिया.” (आर्काइव लिंक)
छत पर कुटाई वाली कार्रवाई और नीचे सङक पर बुलङोजर वाली कार्रवाई
UP के कानपुर में कुछ जेहादी ने छत से हिन्दुओं और पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद कुछ बहादुर पुलिस ने बिना सीढी ही छत पर जाकर पकड़ लिया और घूंसे लाठियां बरसा कर उनकी दिवाली हैप्पी कर दी ,और बिल्डिंग भी तोड़ दिया 😇😇 pic.twitter.com/pYII0ujyGG— ɨʀօռʍօռᏦ 002 🚩🇮🇳 (@IRONMONK002) October 26, 2022
विकास मिश्रा नाम के एक यूज़र ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए यही दावा किया साथ ही पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ भी की. (आर्काइव लिंक)
*यह वीडियो देखकर आनंदित हो जाओगे,*
*छत पर कुटाई वाली कार्रवाई और नीचे सङक पर बुलङोजर वाली कार्रवाई* 🤪😂
बाबा जी महाराज का अद्भुत न्याय,,🤷🏻♂️
यूपी के कानपुर में कुछ जेहादी 🐖 मुल्लों ने छत से हिन्दुओं और पुलिस पर पथराव किया।इसके बाद कुछ बहादुर पुलिस ने बिना सीढी ही छत पर जाकर सुअरो pic.twitter.com/Sg8RVVLHQH— VISHNU MISHRA (@VISHNUK35030487) October 26, 2022
फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. ‘संगठित हिन्दू‘ नाम के एक पेज ने ये वीडियो शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च से हमें ट्विटर पर पत्रकार प्रिया सिंह और ज्ञानेंद्र शुक्ला द्वारा पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. वीडियो के साथ दी गई जानकारी में लिखा है कि पुलिस पर पथराव करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने पीटा. साथ ही इसे कानपूर देहात का वीडियो बताया गया है. ज्ञानेंद्र शुक्ला ने इस घटना के 2 वीडियोज़ शेयर करते हुए लिखा है, “सत्यदेव के मकान पर जबरन काबिज मलिकचंद के कब्जे को हटाने के कोर्ट के आदेश के पालन के दौरान मलिकचंद के बेटों ने पुलिस पर पत्थर फेंके कई जख्मी हुए तो फिर पुलिस ने रौद्र रूप धरकर सबक सिखाया, कानपुर देहात का मामला.”
सत्यदेव के मकान पर जबरन काबिज मलिकचंद के कब्जे को हटाने के कोर्ट के आदेश के पालन के दौरान मलिकचंद के बेटों ने पुलिस पर पत्थर फेंके कई जख्मी हुए तो फिर पुलिस ने रौद्र रूप धरकर सबक सिखाया, कानपुर देहात का मामला pic.twitter.com/tUWiJBrLIm
— gyanendra shukla (@gyanu999) October 20, 2022
इसी मामले पर हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली. ये रिपोर्ट 20 अक्टूबर 2022 को पब्लिश हुई थी. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट भी दिखता है. रिपोर्ट के मुताबिक, “कानपुर देहात में भोगनीपुर थाना क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर टीम एक मकान को ध्वस्त कराने पहुंची थी. कार्रवाई करने पहुंची टीम पर दो युवकों ने पत्थरबाज़ी की थी. पुलिस ने दोनों को सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.”
रिपोर्ट में कहीं भी घटना को सांप्रदायिक नहीं बताया गया है. ज़मीनी विवाद के मामले में अवैध कब्ज़े को ध्वस्त करने गई पुलिस पर पथराव करने के मामले में 2 युवकों को पीटने की बात बताई गई है. यहां ये ध्यान देना ज़रूरी है कि मोतीलाल का पूरा नाम मानिकचंद शंखवार है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में पुलिस द्वारा पिटने वाले 2 युवकों के नाम समीर और कार्तिक बताया गया है. रिपोर्ट में लिखा है कि कानपुर देहात में पड़ने वाले एक मोहल्ले में सत्यदेव बनाम मोतीलाल के बीच ज़मीन का विवाद कोर्ट में विचाराधीन चल रहा था. लंबे समय के बाद कोर्ट ने सत्यदेव के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पुलिस को निर्देशित किया कि ज़मीन पर बने अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया जाए. कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस बुलडोज़र लेकर कार्रवाई करने पहुंची. इसी दौरान अवैध बने मकान की छत से समीर और कार्तिक ईंट पत्थर बरसाने लगे. इसमें मौके पर मौजूद 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ पुलिसकर्मी को भी चोट आई. इसके बाद छत से पथराव कर रहे समीर और कार्तिक को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए हिरासत में ले लिया.
18 अक्टूबर को पुलिस ने भी इस मामले पर बयान जारी किया था. बयान में कहा गया है कि अवैध कब्ज़े को हटाने गई पुलिस पर पथराव किया गया था. पथराव करने वालों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है.
#Kanpurdehatpolice थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा पुखरायां में हुयी घटना के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/kuV0SiF9el
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) October 18, 2022
आज तक ने 19 अक्टूबर को एक ग्राउंड रिपोर्ट पब्लिश की थी. इस रिपोर्ट में मोतीलाल का बयान भी शामिल है जिसके मकान पर बुलडोज़र चला. साथ ही रिपोर्ट में अमीन मुकेश मिश्रा का भी बयान है जो कहते हैं कि मोतीलाल के अवैध कब्ज़े को गिराने का कोर्ट ने आदेश दिया था.
यानी, कानपूर देहात के एक इलाके में ज़मीनी विवाद में अवैध कब्ज़े को हटाने गई पुलिस पर पथराव किया गया था. इसके बाद पुलिस की कार्रवाई का वीडियो झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पथराव करने वाले मुस्लिम थे जिन्हें पुलिस ने सबक सिखाया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.