कुछ दिनों पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था और कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप टूरिज़्म को लेकर चर्चाएं होने लगीं. कई लोगों ने इसे मालदीव से कंपेयर किया जिसपर ना सिर्फ मालदीव के समर्थक, बल्कि मालदीव के मंत्रियों ने भी प्रतिक्रिया दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिपण्णी भी की. सोशल मीडिया से शुरू हुई इस बहसबाज़ी ने मालदीव और भारत के बीच एक नए राजनयिक विवाद को जगह दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव ने इस विवाद में संलिप्त 3 मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया. भारत ने मालदीव के हाई कमीशन को समन किया, इसी के कुछ घंटों बाद मालदीव ने भारत के उच्चायुक्त को समन किया था.
इसके बाद कई नेता और मंत्रियों ने भारतीय आइलैंड्स को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लोगों से देश के द्वीपों पर घूमने की अपील की. इन तस्वीरों को लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार, पोर्ट ब्लेयर, इत्यादि का बताकर शेयर किया गया था.
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने 2 तस्वीरें ट्वीट करते हुए इसे लक्षद्वीप का बताया. हालांकि, बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)
एक्टर रणवीर सिंह ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की कि वे भारतीय समुद्री तटों को एक्सप्लोर करें. बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)
भाजपा सांसद रवि किशन ने भी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इन्हें भारत का बताया. (आर्काइव लिंक)
भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इन्हें भारत से जोड़ा. (आर्काइव लिंक)
राइट विंग इनफ़्लूएन्सर अरूण पुडुर ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसे अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप बताया. (आर्काइव लिंक)
इन सब के अलावा, भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने दो तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि ये पोर्ट ब्लेयर के चिड़िया टापू की तस्वीरें हैं. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
पहली तस्वीर
मंत्री किरेन रिजिजू और अरूण पुडुर द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर को हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें ये स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर मिली. इस तस्वीर के साथ दी गई जानकारी में लिखा है कि ये बोरा-बोरा आइलैंड, फ्रेंच पॉलिनेसिया की है. यूज़र ने इस लोकेशन की कई अन्य तस्वीरें भी अपलोड की हैं. एक अन्य यूजर ने भी स्टॉक इमेज वेबसाइट ड्रीम्सटाइम पर इसी लोकेशन की एक तस्वीर अपलोड की है जिसके कैप्शन में लिखा है कि ये फ्रेंच पॉलिनेसिया की तस्वीर है.
दूसरी तस्वीर
अरूण पुडुर द्वारा शेयर की गई एक दूसरी तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमज सेच करने पर हमें ये स्टॉक वेबसाइट शटरस्टॉक पर एक यूज़र द्वारा अपलोड की हुई मिली. इसके कैप्शन के मुताबिक, ये थाईलैंड के टोंसाई बीच की तस्वीर है. स्टॉक इमेज वेबसाइट्स पर इस जगह की कई अन्य तस्वीरें मौजूद हैं. हमने गूगल मैप पर भी इस लोकेशन का मिलान किया तो पाया कि कई यूज़र्स ने वायरल तस्वीर वाली लोकेशन की तस्वीर गूगल रिव्यू में पोस्ट किया था.
तीसरी तस्वीर
रणवीर सिंह ने जो तस्वीर शेयर की थी उसे गूगल पर रिवर्स इमेज सेच करने पर हमें ये स्टॉक वेबसाइट शटरस्टॉक पर अपलोड मिली. तस्वीर के साथ दी गई जानकारी में लिखा है कि ये मालदीव की है. हमने गूगल मैप पर भी इस लोकेशन को वेरीफाई किया और पाया कि ये तस्वीर मालदीव की ही है.
गूगल मैप
चौथी तस्वीर
रवि किशन, किरेन रिरिजु और अरूण पुडुर ने ये तस्वीर शेयर की थी. इसे गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Top Dreamer नाम की मैगज़ीन पर 2013 में पब्लिश्ड मिली. यहां इसे मालदीव आइलैंड बताया गया था. अधिक जानकारी के लिए अपनी पड़ताल जारी रखी तो हमें ये तस्वीर Malediven नाम के फ़ेसबुक पेज पर 21 मार्च 2012 के एक पोस्ट में मिली. इसी पेज ने 26 अप्रैल 2012 को उसी लोकेशन पर दूसरे एंगल से ली गई ऐसी ही तस्वीर पोस्ट की थी. दोनों पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट्स नीचे दिए गए हैं.
हमें ये तस्वीर इमेज होस्टिंग वेबसाइट flickr पर भी मिली. यहां पर भी इसे मालदीव की तस्वीर बताया गया है. वेबसाइट पर दिए गए EXIF डाटा के मुताबिक, ये तस्वीर 14 नवंबर 2011 को क्लिक की गई थी.
पाँचवी तस्वीर
वीरेंद्र सहवाग द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक का गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये इंस्टाग्राम पर एक ट्रेवल पेज पर अपलोड मिली. इस तस्वीर के लोकेशन में बोरा बोरा फ्रेंच पोलिनेशिया लिखा हुआ है.
अधिक जानकारी के लिए हमने बोरा बोरा से जुड़े की-वर्ड्स यूट्यूब पर सर्च किए. हमें इस तस्वीर के लोकेशन का वीडियो भी मिला जिससे यह वेरीफाई किया जा सकता है कि ये तस्वीर बोरा बोरा फ्रेंच पोलिनेशिया की है.
छठी तस्वीर
इस तस्वीर को अरुण पुडुर ने शेयर किया था. गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीर स्टॉक इमेज वेबसाइट एडोबी स्टॉक पर मिली. इसके डिसक्रिप्शन में लिखा है कि ये तस्वीर फुकेत, थाईलैंड की है. यूज़र ने इस लोकेशन की और भी तस्वीरें अलग एंगल से स्टॉक इमेज वेबसाइट पर अपलोड की हैं.
सातवीं तस्वीर
इस तस्वीर को भी अरुण पुडुर ने ही शेयर किया था. गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये पिन्टरेस्ट पर पिन की हुई मिली. इस पिन में इमेज होस्टिंग वेबसाइट flickr का एक लिंक दिया था जहां ये तस्वीर 19 जुलाई 2011 को अपलोड की गई थी. साथ ही टैग में कोह फी-फी, थाईलैंड लिखा हुआ था. हमने गूगल मैप पर भी इस जगह का लोकेशन मैच किया तो पाया कि ये तस्वीर थाईलैंड के कोह फी फी के व्यूपॉइंट से क्लिक की गई थी.
आठवीं तस्वीर
भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने ये तस्वीर शेयर की थी. गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीर स्टॉक इमेज वेबसाइट शटरस्टॉक पर अपलोड मिली. इस तस्वीर के डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि ये जगह थाईलैंड ला कोह लीप बीच है. इस तस्वीर को अपलोड करने वाले आर्टिस्ट ने इसी जगह की कई अन्य तस्वीरों को दूसरे एंगल से अपलोड किया है.
नौवीं तस्वीर
अरुण पुडुर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये स्टॉक इमेज वेबसाइट Pixabay पर 19 दिसंबर 2017 को अपलोड की हुई मिली. इसके साथ दी गई जानकारी की मुताबिक, ये फ्रेंच पॉलिनेशिया की तस्वीर है.
दसवीं तस्वीर
इस तस्वीर को भी अरुण पुडुर ने शेयर किया था. गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीर स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर अपलोड की हुई मिली. इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, इसे 23 मई 2017 को क्लिक किया गया था. और डेनिस मॉसकोविनोव नाम के कंट्रीब्यूटर ने इसे अपलोड किया था. हमें डेनिस मॉसकोविनोव का फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल मिला लेकिन वहां कोई कान्टैक्ट डिटेल नहीं था, उनकी प्रोफ़ाइल पर उनकी पत्नी के बारे में मेंशन किया गया था. उनके पत्नी कात्या अबाकुमोवा की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर उनकी वेबसाइट का लिंक दिया गया था, जहां से हमें उनका ईमेल मिला. हमने डेनिस की पत्नी कात्या अबाकुमोवा से ईमेल के जरिए संपर्क किया और वायरल तस्वीर के बारे में पूछा. उन्होंने हमें बताया कि ये तस्वीर उनकी एक दोस्त की है. इसे उनके पति डेनिस मॉसकोविनोव ने ही अपलोड किया था जो एक फ़ोटोग्राफर और क्रियेटर हैं. डेनिस की पत्नी कात्या अबाकुमोवा ने बताया कि ये तस्वीर इंडोनेसिया के लेम्बोनगन आइलैंड के पास इंडियन ओशन में क्लिक की गई थी.
कुल मिलाकर, राजनेता सहित जानी-मानी हस्तियों द्वारा भारत की बताकर शेयर की गईं तस्वीरें लक्षद्वीप या किसी भी भारतीय क्षेत्र की नहीं हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.