मलयालम समाचार चैनल मातृभूमि ने 8 अगस्त को अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि केरल में हुए प्लेन दुर्घटना के 40 पीड़ित यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दरअसल शुक्रवार को केरल के कोझिकोड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान रनवे पर लैंडिंग के वक़्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. आर्टिकल को वेबसाइट से हटा दिया गया लेकिन ट्वीट अभी भी है (आर्काइव लिंक).

न्यूज़ नेशन से विशेष संवाददाता पूरव पटेल ने भी दावा किया कि 40 यात्री कोरोना पाॅज़िटिव पाए गए हैं.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने मलप्पुरम कलेक्टर से संपर्क किया और उन्होंने साफ किया कि यह एक “फेक न्यूज़” है. जिला कलेक्टर ने 8 अगस्त को दोपहर में इसपर ट्वीट भी किया.

ताज़ी जानकारी के अनुसार अभी तक 18 मृतकों में एक व्यक्ति को कोविड पॉजिटिव पाया गया.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार दो और यात्रियों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.

अभी तक किसी भी विश्वसनीय स्रोत ने 40 यात्रियों के कोरोना होने की खबर नहीं दी है. स्थानीय प्रसाशन ने भी इन खबरों को गलत बताया है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.