सोशल मीडिया में एक पोस्टर प्रसारित किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है –“Modi the dracula of Kashmir-मोदी कश्मीर का ड्रैकुला”। इसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हवाले से साझा किया गया है।
ट्विटर पर हैशटैग #aligarhmuslimuniversity का उपयोग करके पोस्टर को व्यापक रूप से साझा किया गया है।
फेसबुक पर भी यह पोस्टर प्रसारित है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुछ छात्र नेताओं द्वारा कश्मीर मुद्दे पर मोदी जी का यह बेनर लगाया गया है ,ऐसे युवा देश का भविष्य नही हो सकते जो राष्ट्रविरोधी हो,योगी सरकार से अपील है ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही हो
Posted by संवाद on Monday, 19 August 2019
भारत का नहीं
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इस पोस्टर को ना तो AMU के छात्रों द्वारा और ना ही देश के किसी भी हिस्से में रखा गया है। यह बैनर हाल ही में लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर आयोजित हुए विरोध प्रदर्शन में लगाया गया था।
15 अगस्त को, भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर के विशिष्ट दर्जे को अप्रभावी करने के लिए अनुच्छेद 370 पर लिए गये फैसले के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने आयोग के बाहर पाकिस्तानी और कश्मीरी झंडे लहराए थे। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रैली में खालिस्तान के झंडे भी लहराए गए, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया था जब प्रदर्शनकारियों ने जूते, बोतल, अंडे वगैरे फेंकना शुरू कर दिया।
एक पाकिस्तानी ट्विटर उपयोगकर्ता ने भी इस पोस्टर को साझा किया था जो अभी सोशल मीडिया में झूठे दावे से वायरल है।
Modi the Dracula of Kashmir#15AugustBlackDay
Free Kashmir
Today’s Black Day protest in London outside Indian high Commission. pic.twitter.com/BVBd4u9zJo— Anila Qazi (@AnilaButtPTI) August 15, 2019
अलीगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया में प्रसारित इस गलत सूचना का संज्ञान लिया और एक ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट किया कि यह पोस्टर को AMU छात्रों द्वारा नहीं लगाया गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल माननीय प्रधानमंत्री का बैनर पर लगे निंदनीय/अशोभनीय चित्र का अलीगढ़ पुलिस पूर्णतया खण्ड़न करती है ।#UPAgainstFakeNews pic.twitter.com/L7GShK01cJ
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) August 20, 2019
इस तरह लंदन में अनुच्छेद 370 को अप्रभावी करने के निर्णय के खिलाफ हुए प्रदर्शन में उपयोग किए गए पोस्टर को सोशल मीडिया में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर निशाना साधने के लिए साझा किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.