बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने 12 नवंबर को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में राशिद अल्वी को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वो सब मुनि नहीं वो निशिचर हैं. होशियार रहने की ज़रूरत है.” 10 सेकंड की ये वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए अमित मालवीय ने लिखा कि कांग्रेस के विचारों में राम भक्तों के लिए ज़हर घुला हुआ है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं।
राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है। pic.twitter.com/kHG3vXSpDW
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 12, 2021
भाजपा प्रवक्ता प्रशांत पटेल उमराव ने भी ये वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी नें कहा कि जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि निशिचर (राक्षस) हैं। pic.twitter.com/SEaQT2sCGB
— Prashant Umrao (@ippatel) November 12, 2021
भाजपा हरियाणा के स्टेट इन-चार्ज अरुण यादव (आर्काइव लिंक) और भाजपा इंदौर के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (आर्काइव लिंक) ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है.
सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं।
राम भक्तों के प्रति कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है।#ISupportAmishDevgan pic.twitter.com/ZPCndHqZ4E
— Arun Yadav (@beingarun28) November 12, 2021
आखिर भगवान राम से #कांग्रेस को इतनी नफ़रत क्यों ??
राम भक्तों के प्रति #कांग्रेस के विचारों में कितना ज़हर घुला हुआ है?
सलमान ख़ुर्शीद के बाद अब #कांग्रेस नेता राशिद अल्वी जय श्री राम कहने वालों को निशाचर (राक्षस) बता रहे हैं। pic.twitter.com/By827qKQFi
— Gaurav Ranadive गौरव रणदिवे (@gauravranadive) November 12, 2021
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के बारे में सर्च करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को कल्कि महोत्सव का 11 नवंबर का वीडियो मिला. ये वीडियो में राशिद अल्वी के भाषण का है. वीडियो में 8 मिनट 50 सेकंड के बाद राशिद अल्वी कहते हैं – “रामायण में आता है कि जब लक्ष्मण की हालत खराब होती है. तब संजीविनी बूटी लाने की ज़िम्मेदारी हनुमान को दी जाती है. और उसे सूरज निकलने से पहले लाना ज़रूरी है वरना वो नहीं बचेंगे. उधर रावण समय बर्बाद करने के लिए एक राक्षस को संत बनाकर भेजता है. हनुमान जब ऊपर से जा रहे होते हैं तब वो राक्षस नीचे बैठ कर ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहा है.”
यहां राशिद अल्वी कहते हैं, “आजकल लोग बहुत नारे लगाते हैं ‘जय श्री राम’.” आगे, वो रामायण के बारे में बताते हैं कि हनुमान, ‘जय श्री राम’ सुनते ही नीचे आते हैं और संत के पैरों में बैठ जाते हैं. तब वो राक्षस जिसे हनुमान का वक़्त बर्बाद करना था, कहता है कि बिना नहाए ‘जय श्री राम’ नहीं कह सकते.”
इसके बाद राशिद अल्वी कहते हैं कि हनुमान नहाने जाते हैं तब उनके पैर, एक मगरमच्छ पकड़ लेता है. मगरमच्छ असल में एक अप्सरा होती है और अपने असली रूप में आकर हनुमान को बताती है कि क्यों वक़्त खराब कर रहे हो? सूरज निकलने से पहले तुम्हें संजीविनी बूटी लेकर पहुंचना है. अप्सरा बताती है कि सामने बैठा ‘जय श्री राम’ कहने वाला शख्स मुनि नहीं निश्चरगोरा (राक्षस) है.
इस कहानी के बाद उन्होंने ये कहा कि आज भी जो लोग ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हैं वो सब मुनि नहीं है.
12 नवंबर के ‘जन की बात’ के ट्वीट में राशिद अल्वी का बयान शेयर किया गया है. ये बयान उनके इस वायरल हुए वीडियो के बाद का है. वीडियो में वो बताते हैं, “मैंने हरगिज़ ये नहीं कहा कि जयश्रीराम बोलने वाला हर आदमी राक्षस होता है, मैंने कहा है कि जयश्रीराम बोलने वाला हर आदमी मुनि नहीं होता है. श्रीराम एकआस्था का नाम है, उनपे राजनीति नहीं की जा सकती. मैंने ये भी कहा है कि देश में सही मायने में राम राज्य आना चाहिए जहां पर नफ़रत का नामो-निशना ना हो, भारतीय जनता पार्टी की तो आदत है कि एक-एक शब्द निकाल कर उसका अनुचित प्रयोग करे.”
Senior Congress Leader Rashid Alvi responds to the controversy over his viral video, says ‘my comments have been deliberately misconstrued & misinterpreted by BJP’. Watch his full statement here :#RejectAntiHinduAgenda #RashidAlvi @pradip103 pic.twitter.com/fkXbsGNG4Z
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) November 12, 2021
हिंदुस्तान टाइम्स ने भी 12 नवंबर को इस वीडियो के बारे में आर्टिकल पब्लिश किया था.
कुल मिलाकर, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के भाषण अधूरा हिस्सा प्रमुख भाजपा नेताओं ने ग़लत संदर्भ के साथ शेयर किया.
पटाखों से हुआ था हादसा, वीडियो बैटरी वाली स्कूटी में ब्लास्ट का बताया गया :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.