“दो सिर के सामने यह कोई रेत नहीं है। भाजपा की कोलकाता रैली में यह लोगों की भीड़ है। कल कोलकाता में एक असामान्य दिन था। मोदी जी शहर में थे! ममता बी नहीं थीं! विशाल ब्रिगेड ग्राउंड पर 10+ लाख कार्यकर्ताओं (कोलकाता पुलिस द्वारा दिया गया आंकड़ा) की भारी भीड़ थी।”-(अनुवाद) यह संदेश, कथित रूप से कोलकाता में हुई एक रैली की तस्वीर के साथ पोस्ट किया गया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित किया था। पीएम मोदी ने 3 अप्रैल को एक चुनाव प्रचार रैली के लिए कोलकाता का दौरा किया था।
कई दूसरे लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर दावा किया है कि यह कोलकाता में मोदी-शाह की हालिया रैली का दृश्य है।
फोटोशॉप तस्वीर
ऑल्ट न्यूज़ ने इस रूपांतरित तस्वीर को पूर्व में तब खारिज किया था जब इसे मोदी-शाह की रैली में “समर्थकों की सुनामी” के रूप में शेयर किया गया था। ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह तस्वीर का दिसंबर 2017 की तस्वीर की है, जब पीएम मोदी और अमित शाह शिमला में मंच साझा कर रहे थे। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह का था।
PM Shri @narendramodi at the swearing-in ceremony of the Council of Ministers of the Himachal Pradesh Government in Shimla. pic.twitter.com/6vdGNfHOm4
— BJP LIVE (@BJPLive) December 27, 2017
भाजपा अध्यक्ष द्वारा पहने गए कपड़े न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा पोस्ट की गई उस घटना की दूसरी तस्वीरों से मेल खाते हैं।
Shimla: Virender Kanwar and Vikram Singh take oath as cabinet ministers of Himachal Pradesh government pic.twitter.com/Dgbqg012XV
— ANI (@ANI) December 27, 2017
नीचे तुलना के लिए उस घटना की असली तस्वीर के बगल में फोटोशॉप तस्वीर रखी गई है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.