सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मशहूर क्रिकेटर क्रीस गेल को हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की एक गीत ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। फेसबुक पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है।

Chris-gayle-dancing-on-sapna-chaudhary's-song

यूट्यूब पर भी यह वीडियो कई यूजर्स ने यह कहते हुए अपलोड किया है कि क्रिस गेल सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रहे हैं।

Chris gayle dancing on sapna chaudhary song - Google Search

सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, कई न्यूज़ वेबसाइट ने भी इस वीडियो को सच बताते हुए लेख लिखा है और वीडियो शेयर किया है। अमर उजाला ने तो यह भी बताया है कि “इस वीडियो में क्रिस गेल सफेद आउटफिट में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे क्रोमा नजर आ रहा है। इससे लग रहा है कि तेरी आंख्या का यो काजल का एक नया वर्जन जल्द फैंस को देखने को मिल सकता है।”

Chris Gayle Dance-amar-ujala

और भी कई प्रमुख समाचार वेबसाइट जैसे ज़ी न्यूज़, आज तक, जनसत्ता, जागरण, नई दुनिया, पंजाब केशरी, फर्स्ट पोस्ट, टाइम्स ऑफ़ इंडिया, इंडिया टुडे DNA और भी कई वेबसाइट ने इस वीडियो को खबर की तरह वेबसाइट पर ‘सपना चौधरी के गाने पर क्रिस गेल का डांस’ बताते हुए प्रकाशित किया है।

दरअसल सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट से इस वीडियो को यह कहते हुए शेयर किया था कि ‘देखो मुझे इंटरनेट पर क्या मिला। क्रिस गेल आप सचमुच बहुत अच्छे डांसर हो।

Lo ji ke paya mane #ChrisGayle ji ghane kasute dancer hain.

Share kar do saare.

Posted by Sapna Choudhary on Sunday, 22 April 2018

ऊपर सपना चौधरी द्वारा अपलोड किया गया विडियो बहुत स्पस्ट दिखाई नहीं देता है जिससे यह पता चलता है कि इसके साथ हेर-फेर की गई है। हालांकि इस वीडियो में क्रिस गेल सपना चौधरी के गाने पर नहीं बल्कि सनी लिओनी के लैला ओ लैला गाने पर डांस कर रहे हैं और यह वीडियो करीब 8 महीने पुराना है। क्रिस गेल ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से 15 जुलाई, 2017 को शेयर किया था। जिसे नीचे पोस्ट किया गया है।

(#CEO Chris Ever Okay) I'll give the winner USD 5000 who do the #ChrisGayleDanceChallenge 🕺🏾 the best 😊. Ladies, the challenge goes for you too…There's the video so make sure you're spot on as I am lol. #HaveFun I'll post the top 5 on my page and the viewers choose the winner. Remember to use the HASHTAG! Will announce the winner on the 24th 🕺🏾

Posted by Chris Gayle on Saturday, 15 July 2017

जबसे सपना चौधरी यह वीडियो इंटरनेट से मिलने का जिक्र करते हुए शेयर की है उसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स और कुछ न्यूज़ वेबसाइट इसे सच मानकर खबर की तरह पेश कर रहे है।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

She specializes in information verification, examining mis/disinformation, social media monitoring and platform accountability. Her aim is to make the internet a safer place and enable people to become informed social media users. She has been a part of Alt News since 2018.