“जबरदस्त स्वागत, लखनऊ!” -यह ट्वीट, कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की 11 फरवरी को लखनऊ में रैली आयोजित होने के दिन किया। राहुल-प्रियंका की अपेक्षित लोकप्रियता को दिखलाने के लिए चतुर्वेदी ने इस ट्वीट के साथ तस्वीरों का एक सेट भी पोस्ट किया।
यह ट्वीट अब हटा दिया गया है, लेकिन इसका आर्काइव संस्करण यहां देखा जा सकता है। चतुर्वेदी ने चार फोटो पोस्ट किए थे, जिनमें दूसरे फोटो में जबरदस्त भीड़ दिख रही थी।
कई कांग्रेस समर्थकों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर यही तस्वीर, लखनऊ रैली की होने का दावा करते हुए पोस्ट किया।
इस तस्वीर को ज़ूम करने पर कोई भी देख सकता है कि इमारतों पर पेंट की गई भाषा दक्षिण भारतीय है, जो लखनऊ के लिए आमतौर पर सामान्य नहीं हो सकती।
तेलंगाना में कांग्रेस रैली की तस्वीर
यह तस्वीर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा लखनऊ में आयोजित रैली की नहीं, बल्कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के रोड शो में ली गई थी, जो विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर, 2018 में आयोजित हुआ था।
वास्तव में, पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यही तस्वीर, 5 दिसंबर, 2018 को ट्वीट किया था। इसे एक युवा कांग्रेस नेता द्वारा भी पोस्ट किया गया था।
Campaigning in my home state of Telangana is always more than special. The love & enthusiasm of people is overwhelming. #PrajakutamiForTelangana @INCIndia @INCTelangana @RahulGandhi pic.twitter.com/5daNXdQur6
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) December 5, 2018
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपना पहला ट्वीट हटाकर बाद में अपनी गलती स्वीकार करते हुए दूसरा ट्वीट पोस्ट किया।
Here goes…corrected…Poor BJP trolls clutching at straws to save their leader’s face in U.P.!
This is quite a welcome, Lucknow! #NayiUmeedNayaDesh
उत्तर प्रदेश बनेगा उत्तम प्रदेश यही है हमारा मक़सद, यही है हमारा संकल्प! pic.twitter.com/uk0XfpdfcI— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) February 11, 2019
राजनीतिक प्रचार के लिए पुरानी, असंबद्ध तस्वीरों का उपयोग आसान रणनीति है, और ऐसे कई उदाहरण पहले भी देखे गए हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.