बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 15 सालों तक देश का नेतृत्व किया. उन्होंने 5 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उसी दिन अपनी बहन के साथ देश छोड़ दिया. उनके देश छोड़ने के बस कुछ ही मिनट बाद प्रदर्शनकारियों ने उनके आधिकारिक निवास गणभवन पर हमला किया था.

इसके बाद से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. और इसी संदर्भ में एक जलते हुए घर की तस्वीर इस दावे के साथ काफ़ी ज़्यादा शेयर की जा रही है कि बांग्लादेश में ‘इस्लामिस्ट’ ने हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग लगा दी.

एक्स हैंडल हिंदुत्व नाइट (@HPhobiaWatch) ने 5 अगस्त को 2 तस्वीरें शेयर की और लिखा, “बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग लगा दी गई है.” ट्वीट को 10.4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले और 7,100 से ज़्यादा बार रिशेयर किया गया. (आर्काइव)

प्रीमियम सब्सक्राइब्ड X यूज़र सुनंदा रॉय (@SaffronSunanda) ने भी जलते हुए घर की तस्वीर शेयर की और लिखा, “वो बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास हैं. वो बांग्लादेश के राष्ट्रीय नायक हैं. उनके घर को इस्लामिस्ट ने आग लगा दी थी. ये हाल है बांग्लादेश के एक संभ्रांत हिंदू का. जरा आम हिंदुओं की हालत की कल्पना कीजिए. #SaveBangladeshiHindus.” ट्वीट को 4.35 लाख से ज़्यादा बार देखा गया और 7,600 से ज़्यादा बार रिशेयर किया गया. (आर्काइव)

पाठकों को ध्यान देना चाहिए कि @SaffronSunanda को कई मौकों पर ग़लत सूचनाएं, विशेषकर सांप्रदायिक ग़लत सूचनाएं शेयर करते हुए पाया गया है.

@randomsena, @visegrad24, प्रॉपगेंडा आउटलेट सुदर्शन न्यूज़, @ChandanSharmaG जैसे कई अन्य यूज़र्स ने भी इस दावे को बढ़ाया कि बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग लगा दी गई.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

हमने उस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये लिटन दास का घर है. हमें बांग्लादेश की कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें यही तस्वीर थी. सभी रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये घर पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा का है.

द बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट का टाइटल है, “मशरफे के नरैल घर में तोड़फोड़, अगजनी”. इस रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ व्यक्तियों ने ज़िला परिषद अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष चंद्र बोस और ज़िला अवामी लीग के महासचिव निज़ाम उद्दीन खान नीलू के घरों के साथ-साथ नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र के एक विधायक मशरफे बिन मुर्तजा के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. डिस्ट्रिक्ट अवामी लीग ऑफ़िस को भी आग लगा दी गई.

यहां ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट है जिसमें उसी इमारत की तस्वीर है और इसकी पहचान मशरफे मुर्तजा के घर के रूप में की गई है.

हमें बंगाली और अंग्रेजी में कई अन्य रिपोर्ट्स भी मिलीं जिनमें ज़िक्र किया गया था कि जिस घर में आग लगी थी वो मशरफे बिन मुर्तजा का था. कई भारतीय न्यूज़ आउटलेट्स ने भी यही रिपोर्ट किया है.

This slideshow requires JavaScript.

मशरफे मुर्तजा एक पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्होंने बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है. वो 2018 में अवामी लीग में शामिल हुए और 5 अगस्त तक नरैल-2 ज़िले से संसद सदस्य के रूप में कार्य किया.

अवामी लीग बांग्लादेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी है जिसका नेतृत्व पूर्व पीएम शेख हसीना ने किया. पार्टी की स्थापना उनके दिवंगत पिता शेख मुजीबुर रहमान ने की थी.

इसके अलावा हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें लिटन दास के घर में आग लगने की ख़बर हो.

कुल मिलाकर, ये दावा झूठा है कि लिटन दास के घर में आग लगा दी गई है. वायरल तस्वीर में पूर्व क्रिकेटर और अवामी लीग के सांसद मशरफे बिन मुर्तजा का घर दिखाया गया है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: