बांग्लादेश में हुई तख्तापलट के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया और इसके बाद से ही कई लूटपाट और आगजनी जैसी घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बिल्डिंग में आग लगी दिख रही है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये एक हिन्दू मंदिर है जिसे बांग्लादेश के मुस्लिम कट्टरपंथियों ने आग के हवाले कर दिया.
ट्विटर अकाउंट Visegrád 24 ने वीडियो ट्वीट करते हुए आग लगी बिल्डिंग को हिन्दू मंदिर बताया. (आर्काइव लिंक)
BREAKING:
The ethnic violence continues in Bangladesh.
Islamist have set another Hindu temple on fire pic.twitter.com/wUJU1IBUG8
— Visegrád 24 (@visegrad24) August 6, 2024
ज़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ने अपने एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो को हिन्दू मंदिर बताया. (आर्काइव लिंक)
न्यूज़24 ने भी अपने एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो में दिख रही इमारत को हिन्दू मंदिर बताया. (आर्काइव लिंक)
इसके आलवा अक्सर फ़र्ज़ी जानकारी फैलाने वाली यूज़र सुनंदा रॉय, हिन्दू वॉयस, रेंडम सेना नामक अकाउंट समेत कई यूज़र्स ने भी वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक हिन्दू मंदिर में आग लगा दिया.
फ़ैक्ट-चेक
हमें बांग्लादेश के फ़ैक्ट-चेकर सोहनुर रहमान का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने एक यूज़र को रिप्लाई करते हुए बताया था कि वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग कोई हिन्दू मंदिर नहीं, बल्कि बांग्लादेश के सतखीरा में एक रेस्टोरेंट है. इसके साथ ही उन्होंने दो स्क्रीनशॉट भी अटैच किया था जिसमें রাজ প্রাসাদ কফি শপ এন্ড রেস্টুরেন্ট কলারোয়া সাতক্ষীরা (राज पैलेस कॉफी शॉप & रेस्टोरेंट कलरोआ सतखीरा) लिखा हुआ था.
Fake Alert❌
This isn’t a temple, it’s actually a restaurant in Satkhira. pic.twitter.com/wmfYZ0fknO
— Shohanur Rahman (@Sohan_RSB) August 6, 2024
फ़ेसबुक पर बांग्ला में की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें Kalaroa Speech नाम के फ़ेसबुक पेज पर इससे जुड़ी जानकारी मिली जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से वीडियो के साथ हिन्दू मंदिर होने के दावे को खारिज किया था और बताया था कि ये मंदिर नहीं बल्कि एक रेस्टोरेंट है.
हमने गूगल पर इस रेस्टोरेंट के बारे में सर्च किया तो हमें इस होटल की तस्वीर गूगल मैप पर मिली. इसे नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है.
हमने यूट्यूब पर इस रेस्टोरेंट से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किये तो हमें कई बलॉग्स मिले जिसमें इस रेस्टोरेंट को दिखाया गया है. यानी, वायरल वीडियो में जिस बिल्डिंग में आग लगी थी वो कोई मंदिर नहीं बल्कि एक रेस्टोरेंट था.
हमने यह भी पाया कि रेस्टोरेंट के मालिक का नाम असदुज्जमां शाहजादा है जो शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग की युवा शाखा के नेता हैं.
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने बांग्लादेश के एक रेस्टोरेंट के जलने का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि तख्तापलट के बाद कट्टरपंथी मुस्लिमों ने एक हिन्दू मंदिर में आग लगा दिया. और इस दावे को न्यूज़24 और ज़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ने भी आगे बढ़ाने का काम किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.