एनडीए से संबद्ध शिरोमणि अकाली दल (SAD) के दिल्ली के विधायक मंजिंदर एस सिरसा ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को पीछे से लिपटकर उनके गाल को चूमती एक महिला की तस्वीर को इस कैप्शन के साथ ट्वीट किया – “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नायक”। नेहरू की इस तस्वीर के साथ उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की ई-पेपर क्लिप-जैसी तस्वीर पोस्ट की है और प्रशंसा में उन्हें “भारत का असली नायक” कहा है।
Pic 1 – The real hero of India
Vs
Pic 2 – The hero of @INCIndia
Thank you @narendramodi Ji for honouring the real heroes #AzadHindGovernment #AzadHindSarkar pic.twitter.com/xEWi11jjBl
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) October 21, 2018
यह महिला नेहरू की भांजी नयनतारा सहगल है
सिरसा द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर 1955 की है, जब लंदन हवाई अड्डे पर नेहरू के पहुंचने पर उनकी भांजी नयनतारा सहगल उन्हें गाल पर चूम रही थी। उनके दाहिनी ओर सहगल की मां विजयलक्ष्मी पंडित हैं, जो उस समय ब्रिटेन में उच्चायुक्त थीं। ऑल्ट न्यूज़ ने पिछले साल भी इस तस्वीर को खारिज किया था जब भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने नेहरू को बदनाम करने के लिए तस्वीर शेयर की थी।
विंटेज टेलीविजन कंपनी ब्रिटिश पाथे (British Pathé) द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए नेहरू के लंदन दौरे का वीडियो इस संदर्भ को स्पष्ट करता है। क्लिप के 27वें सेकेंड में फोटो वाला दृश्य देखा जा सकता है।
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सोशल मीडिया में अक्सर निशाना बनाया जाता है। झूठी कथाओं और नकली तस्वीरों की मदद से चरित्र हनन की कोशिश होती है।
नेहरू का अभिनय कर रहे अभिनेता की तस्वीर को पूर्व प्रधानमंत्री की वास्तविक तस्वीर के रूप में शेयर किया
हाल ही में कथित तौर पर जवाहरलाल नेहरू की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है, जिसमें उन्हें एक महिला के साथ अंतरंग दिखलाने का प्रयास किया गया था। एक फेसबुक ग्रुप वी सपोर्ट पीएम मोदी से इस तस्वीर को इस कैप्शन के साथ प्रसारित किया गया था – “आजादी की लड़ाई लड़ते नेहरू चाचा।” इसे 600 से अधिक बार शेयर किया गया है।
यह तस्वीर एक नाटक ‘ड्रॉइंग द लाइन’ (Drawing the Line) का एक दृश्य है और इस तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति नेहरू नहीं, बल्कि रंगमंच अभिनेता सिलास कार्सन हैं और साथ में अभिनेत्री लुसी ब्लैक हैं, जिन्होंने एडविना माउंटबेटन की भूमिका निभाई थी। नाटक के बारे में विवरण लंदन के हैम्पस्टेड थिएटर के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
देश के पहले प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी तंत्रों के पसंदीदा लक्ष्यों में से एक हैं। नेहरू की मृत्यु के दशकों बाद, उनकी तस्वीरों को न केवल झूठी कथाओं के साथ शेयर किया जाता है, बल्कि अक्सर एक अनैतिक व्यक्ति के रूप में उनकी छवि को दिखलाने के लिए तस्वीरों का फोटोशॉप भी किया जाता है।
ऐसे कई उदाहरणों के लिए ऑल्ट न्यूज़ के यहां दिए गए वीडियो को देखें जिनमें जवाहरलाल नेहरू को निशाना बनाने के लिए भ्रामक और फोटोशॉप की हुई तस्वीरों का उपयोग किया गया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.