टाइम्स नाउ नवभारत न्यूज़ चैनल का लोगो लगा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा ने आरक्षण के विरोध में बयान दिया और कहा कि अब समय आ गया है कि पिछड़ा और दलित समाज आरक्षण से आगे की सोचे.
अक्सर ग़लत जानकारी फैलाने वाले अकाउंट विनीत नायक उर्फ BhikuMhatre ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि भूपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आरक्षण खतम करने की बात की. (आर्काइव लिंक)
राइट-विंग प्रॉपगेंडा अकाउंट @BattaKashmiri ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरा भूपेन्द्र हुड्डा ने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वे आरक्षण खत्म कर देंगे. (आर्काइव लिंक)
सुदर्शन न्यूज़ से जुड़े अभय प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने आरक्षण खत्म करने की बात की. (आर्काइव लिंक)
इसी प्रकार कई भाजपा समर्थक और अक्सर ग़लत जानकारी फैलाते हुए पाए जाने वाले राइट-विंग प्रॉपगेंडा अकाउंट्स ने वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया जिसमें मेघ अपडेट्स, ओशन जैन, इत्यादि शामिल हैं.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो को गौर से देखने पर पहली नज़र में ही पता चल जाता है कि जिस लाल बैकग्राउंड पर टेक्स्ट लिखा रहा है वह फ्रेम के साथ मेल नहीं खा रहा है.
भूपेन्द्र हुडा से जुड़ा की-वर्ड्स यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का एक फ्रेम टाइम्स नाउ के यूट्यूब चैनल पर 25 मई 2024 को अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो के डिसक्रिप्शन में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा वोट डालने की बात लिखी है. यानी, ये वीडियो लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण के मतदान के दिन का है. और ब्रेकिंग न्यूज़ बताकर चलाई जा रही रिपोर्ट असल में 3 महीने पुराना वीडियो है जिसके साथ छेड़छाड़ की गई है और आरक्षण के विरोध में ग्राफिक और वॉयसओवर जोड़ा गया है.
टाइम्स नाउ नवभारत ने भी ट्वीट करते हुए इसपर स्पष्टीकरण जारी किया और वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी बताया.
ALERT
कहीं आप भी तो नहीं फंस गए FAKE NEWS के ‘मायाजाल’ में?@TNNavbharat ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान से जुड़ी ऐसी कोई ख़बर नहीं चलाई है, ये पूरी तरह FAKE है।
अफवाहों से सावधान रहें। pic.twitter.com/7iC7wGs4rJ
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 11, 2024
इसके अलावा हमने देखा कि जुलाई 2024 में छपी कुछ मीडिया रिपोर्ट में भूपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी पर ‘एंटी दलित और पिछड़ा’ होने का आरोप लगाया था.
कुल मिलाकर, कई राइट-विंग यूज़र्स और भाजपा समर्थक अकाउंट्स ने टाइम्स नाउ नवभारत की एक रिपोर्ट को एडिट कर झूठा दावा किया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा ने आरक्षण के विरोध में बयान दिया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.