भारतीय झंडे के तीन रंगों वाला केक काटती महिला की 2 तस्वीरें सोशल मीडिया में धड़ल्ले से शेयर हो रही हैं. दावा है कि ये महिला फ़ेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉसिली डायरेक्टर आंखी दास है. मेसेज के मुताबिक, आंखी दास ने तिरंगे वाला केक काटकर देश का अपमान किया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक आर्टिकल में जब आंखी दास के राजनीतिक लिंक बताये गए और फ़ेसबुक को घेरे में लिया गया, तबसे आंखी दास सुर्खियों में बनी हुई हैं.
वायरल हो रही तस्वीर के बारे में यूज़र्स का कहना है कि अगर किसी मुसलमान ने ये किया होता तो मीडिया से लेकर नेता सब इसका विरोध करने लग जाते. फ़ेसबुक यूज़र अब्दुल नज़ीब खान ने ये दोनों तस्वीरें इसी दावे से शेयर की हैं. इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 3,300 बार शेयर किया जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न)
देश का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान फेसबुक की आंखी दास ने तिरंगे का केक बनाकर काटा अगर यही काम किसी मुसलमान ने किया होता मीडिया से लेकर नेता तक विधवा विलाप करने लगते।
Posted by Abdul Najeeb Khan on Thursday, 20 August 2020
ट्विटर और फ़ेसबुक पर ये तस्वीरें एक कॉमन मेसेज के साथ शेयर हो रही है – “देश का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान की आंखी दास ने तिरंगे का केक बनाकर काटा अगर यही काम किसी मुसलमान ने किया होता मीडिया से लेकर नेता तक विधवा विलाप करने लगते।”
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर (+917600011160) पर भी इस दावे के वेरीफ़िकेशन के लिए रीक्वेस्ट आयी है.
फ़ैक्ट-चेक
रिवर्स इमेज सर्च करने पर 16 अगस्त 2020 का संगीता बहादुर का एक पोस्ट मिला. आपको बता दें कि संगीता बहादुर मिन्स्क, बेलारूस स्थित भारतीय राजदूत हैं. संगीता बहादुर ने पोस्ट करते हुए बताया, “बेलारूस के हालिया हालत के बीच हमने भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. कार्यक्रम में ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन हमने भारतीय समुदाय के कई सारे लोगों को उपस्थित पाया. इसके अलावा, बेलारूस के भी कुछ नागरिक कार्यक्रम में पहुंचे थे.” इस पोस्ट में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के फ़ोटोज़ और वीडियोज़ शेयर किये गए हैं. इनमें हाल में शेयर हो रही दोनों तस्वीरें भी मौजूद है.
In the midst of the ongoing turmoil in Belarus, we celebrated India’s 74th Independence Day at the Embassy in Minsk. Our…
Posted by Sangeeta Bahadur on Saturday, 15 August 2020
इसके अलावा, केक काटती महिला और आंखी दास का चेहरा कम्पेयर करने पर दोनों के बीच का अंतर साफ़ दिखाई देता है. उनके चेहरे में सबसे बड़ा अंतर हैं उनकी आइब्रोज़. इसके अलावा, दोनों की नाक-नक्श भी अलग हैं.
बेलारूस स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर 74वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसमें संगीता बहादुर भी दिखाई दे रही है.
कुल मिलाकर बेलारूस स्थित भारतीय राजदूत संगीता बहादुर के तिरंगे वाले केक काटने की तस्वीरें सोशल मीडिया फ़ेसबुक की पब्लिक पॉसिली डायरेक्टर आंखी दास की बताकर शेयर की गयीं. पहले भी कुछ राजनीतिज्ञ और क्रिकेटर के नाम तिरंगे वाले केक काटने की वजह से विवाद में आये हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.