अखबार की एक कटिंग शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दैनिक भास्कर-नेल्सन सर्वे के मुताबिक, देश के 10 राज्यों में INDIA गठबंधन आगे चल रहा है और अकेले इन 10 राज्यों में 200 सीटों का आंकड़ा पार कर सकता है.
तेलंगाना कांग्रेस प्रवक्ता आसमा, कांग्रेस समर्थक अकाउंट Spirit of Congress, प्रियंवदा समेत कई कांग्रेस समर्थक यूज़र्स ने इसे शेयर करते हुए कहा कि हिंदी पट्टी राज्यों में मोदी की छवि वोट दिलाने के लिए काफी नहीं है और दावा किया कि NDA को बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र में हार की आशंका है.
फ़ैक्ट-चेक
हमने देखा कि वायरल तस्वीर में कुछ खबरों के फ़ॉन्ट्स में बाकि खबरों की तुलना में अंतर है. हमने इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स-इमेज सर्च किया तो हमें एक यूज़र का पोस्ट मिला जिसमें पूरे पेज की तस्वीर थी. इस तस्वीर को देखने से और भी साफ हो जाता है कि इस पन्ने के साथ छेड़छाड़ की गई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि इसमें एडिटिंग के निशान हैं और एडिट होने की वजह से कुछ टेक्स्ट छिप गए हैं.
हमने देखा कि अखबार की वायरल कटिंग पर भोपाल संस्करण 13 अप्रैल 2024 लिखा हुआ है. हमने दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 13 अप्रैल का भोपाल संस्करण अखबार देखा तो पाया कि किसी पेज पर ऐसा कुछ लिखा नहीं है. इस अखबार की कटिंग को एडिट किया गया है. इससे बारिश से संबंधित खबर और भाजपा के विज्ञापन वाले बैनर को हटाकर सर्वे वाला हिस्सा इसमें जोड़ा गया है.
दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर एल पी पंत ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए इस अखबार की कटिंग को फ़र्ज़ी बताया और कहा कि दैनिक भास्कर ने ऐसा कोई सर्वे नहीं करवाया है.
महोदय,
दैनिक भास्कर ने ऐसा कोई सर्वे नहीं करवाया है। भास्कर मास्टहेड का इस्तेमाल कर फर्जी सर्वे चलाया गया है। आपको भी शेयर करने से पहले इसकी प्रामाणिकता जांच लेनी चाहिए। दैनिक भास्कर आपकी इस पोस्ट पर कानूनी कार्रवाई करेगा। https://t.co/0zWOm7uK8w— LP Pant (@pantlp) April 13, 2024
कुल मिलाकर, कई कांग्रेस समर्थक अकाउंट्स और अन्य यूज़र्स ने अखबार की एक फ़र्ज़ी क्लिप शेयर करते हुए झूठा दावा किया कि दैनिक भास्कर-नेल्सन सर्वे के मुताबिक, देश के 10 राज्यों में INDIA गठबंधन आगे चल रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.