कांग्रेस के नेता रणदीप दीप सिंह सुरजेवाला के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में खूब वायरल है. स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्वीट के मुताबिक- “20 लाख करोड़ का सुनकर जो लोग फूले नहीं समा रहे हैं ना….उनको बात दूं यह राहुल गांधी की कुल संपत्ति का 1% भी नहीं है”. 24 मई 2020 को ‘हिन्दू अनुराग ठाकुर’ नामक यूज़र ने ये तस्वीर फ़ेसबुक ग्रुप ‘PMO INDiA’ में शेयर की. ठाकुर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “सुर्जेवाला जी बहुत-बहुत धन्यवाद गाँधी परीवार की असलियत सामने लाने के लिए😁😁” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इस तस्वीर को एक और यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किया है.
सुरजेवाला जी बहुत-बहुत धन्यवाद गाँधी परीवार की असलियत सामने लाने के लिए. 😁😁 pic.twitter.com/jUd40T3Py0
— Rajesh Dubey (@Raj_Aviral22) May 26, 2020
हमने पाया कि ये तस्वीर फ़ेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर हो रही है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल इमेज के ट्वीट में नीचे 13 मई 2020 की तारीख और दोपहर के 2 बज कर 45 मिनट का समय दिखाई दे रहा है. इसके आधार पर हमने रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्विटर अकाउंट खंगाला. सुरजेवाला के ऑफ़िशयल ट्विटर अकाउंट पर हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.
इसके अलावा, वायरल तस्वीर में कई सारी ऐसी ग़लतिया हैं जो इस तस्वीर के बनावटी होने की बात साफ़ करती हैं.
1. प्रोफ़ाइल पिक्चर में असमानता
वायरल तस्वीर में दिख रही सुरेजवाला की प्रोफ़ाइल पिक्चर और उनके ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट की प्रोफ़ाइल पिक्चर एक-दूसरे से अलग-अलग हैं.
2. ट्वीट के लेआउट में गड़बड़ी
वायरल इमेज में दिखने वाले ट्वीट का सारा टेक्स्ट प्रोफ़ाइल पिक्चर के बाद एक सीधी रेखा में ही रहता है, जबकि इस तस्वीर में ये टेक्स्ट तस्वीर से बाहर जा रहा है.
आखिर में हमने पाया कि कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के हवाले से शेयर हो रहे ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. हकीकत में सुरजेवाला ने ऐसा कोई ट्वीट किया ही नहीं है. पहले भी गृहमंत्री अमित शाह के हवाले से एक बनावटी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था जिसमें शाह को हड्डियों के कैंसर होने की बताई गई थी. इसके अलावा, राहुल गांधी के नाम से भी एक फ़र्ज़ी ट्वीट की तस्वीर शेयर हो रही थी. सोशल मीडिया में शेयर हो रहे ऐसे किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट की तस्वीरों पर यकीन करने से पहले उसकी असलियत जानना ज़रूरी है.
आगे पढिए :
संबित पात्रा का दावा कितना सच्चा? कांग्रेस ने 19 लाख ₹ लेकर ही स्टूडेंट्स की बसें आगे बढ़ने दीं?
अम्फ़ान चक्रवात की तबाही से जोड़कर कई महीने पहले की तस्वीरें शेयर की गयीं
अब जामिया स्टूडेंट लदीदा फ़रज़ाना को निशाना बनाने के लिए वायरल की गई पोर्नोग्राफ़िक तस्वीर
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.