समाचार एजेंसी IANS महाराजा की परली विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पंकजा मुंडे की एक तस्वीर ट्वीट की, जो हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हार गई थी। समाचार एजेंसी के ट्वीट के अनुसार, “#BJP के प्रतिष्ठित और #महाराष्ट्र की नेता #पकंजा मुंडे अपने विरोधी चचेरे भाई, विधान परिषद में #NCP नेता प्रतिपक्ष # धनंजय मुंडे द्वारा #Parli (बीड) सीट पर अपनी हार के बाद काफी बुरे तरीके से रो पड़ी। तस्वीर: IANS.” – (अनुवाद) इस ट्वीट को अब डिलीट कर दिया गया है, लेकिन इसके आर्काइव को आप यहां पर देख सकते हैं।

तीन दिन पुराने प्रसारण का स्क्रीनशॉट

यह तस्वीर 20 अक्टूबर, 2019 को प्रसारित चैनल टीवी 9 मराठी के स्क्रीनग्रैब से ली गई है। चैनल द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किये गए वीडियो का शीर्षक है –“मतदान से पहले पकंजा मुंडे के साथ हुई खास बातचीत।” (अनुवाद) आप देख सकते है कि यूट्यूब के वीडियो का स्क्रीनशॉट ही IANS द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर है। ट्विटर यूज़र रियाज़ अहमद ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया था।

अन्य मीडिया संगठन

NDTV ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया था, बाद में इसे हटा दिया गया था।

एक अलग रिपोर्ट में, जिसका पहले शीर्षक था कि, “करारी हार के बाद रोती हुई भाजपा सांसद पंकजा मुंडे” (अनुवाद) – चैनल ने यह बताया है कि IANS ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था, लेकिन अपने स्वयं के ट्वीट और लेख में किये बदलाव के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है।

लोकमत समाचार हिंदी ने IANS की ट्वीट के आधार पर एक लेख प्रकाशित किया था, जिसका शीर्षक था, “पंकजा मुंडे नहीं सह पाईं हार का गम, फूट-फूटकर रो पड़ीं, तस्वीर वायरल।”

जनसत्ता ने भी इस तस्वीर के बारे में लिखा, “हार पर दहाड़ मार रोईं पंकजा मुंडे, अपने ही गढ़ में चचेरे भाई ने हराया”।

inkhabar ने एक वीडियो में इस तस्वीर को दिखाते हुए दावा किया कि चुनाव हारकर रो पड़ी मंत्री पंकजा मुंडे।

इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर कमलेश के सिंह ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “हमें अपनों ने लूटा ग़ैरों में कहां वज़न था जिसने हमको हराया हमारा कज़न ~ पंकजा मुंडे, 24.10.2019”.

सोशल मीडिया

कांग्रेस के युवा नेता कुमार राजा ने तस्वीर को साझा करते हुए उनका मज़ाक उड़ाया।

ना ही IANS और NDTV ने पुराने प्रसारण की तस्वीर को, हालिया चुनावी हार के बाद भाजपा सांसद पंकजा मुंडे द्वारा बुरे तरीके से रोने के दावे से साझा करने के बाद कोई स्पष्टीकरण दिया। जनसत्ता, इंडिया न्यूज़ और लोकमत ने अभी तक इस खबर में सुधार नहीं किया है।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Jignesh is a writer and researcher at Alt News. He has a knack for visual investigation with a major interest in fact-checking videos and images. He has completed his Masters in Journalism from Gujarat University.