सोशल मीडिया में आज तक का एक स्क्रीनशॉट प्रसारित है, जिसमें कथित तौर पर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी के हवाले से एक बयान प्रकाशित किया गया है। स्क्रीनशॉट में आज तक के लेख का शीर्षक है, “हर कॉलोनी में मोहल्ला क्लिनिक खोलकर नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्पतालों को बर्बाद करना चाहते है केजरीवाल: मनोज तिवारी।” इस स्क्रीनशॉट को साझा करने वालों में लेखक-निर्देशक अविनाश दास भी शामिल है। दास ने इस स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए लिखा है –“कितना मूर्ख आदमी है!” इनके ट्वीट को 3600 बार लाइक और 1000 से ज़्यादा बार रिट्वीट किया गया है। (आर्काइव)
कितना मूर्ख आदमी है! pic.twitter.com/GxTuBN9IbC
— Avinash Das (@avinashonly) October 21, 2019
कुछ फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने इस स्क्रीनशॉट को समान संदेश के साथ साझा किया है।
फोटोशॉप तस्वीर: आज तक के ‘Logo’ का दुरुपयोग
प्रसारित किया गया आज तक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट, फोटोशॉप किया गया है। ऑल्ट न्यूज़ ने इस स्क्रीनशॉट की पड़ताल करने के लिए आज तक की वेबसाइट पर समान खबर की खोज की, मगर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इसके अलावा हमें मनोज तिवारी द्वारा दिये गए ऐसे किसी बयान की खबर किसी भी मीडिया संगठन द्वारा प्रकाशित की हुई नहीं मिली।
ऑल्ट न्यूज़ के साथ बातचीत मेंआज तक चैनल के डिजिटल विभाग के मैनेजिंग एडिटर कमलेश किशोर ने हमें बताया, “यह एक और ऐसा स्क्रीनशॉट है जिसका इस्तेमाल आज तक के नाम का दुरूपयोग करने के लिए किया गया है। हमने देखा है कि झूठी खबर फ़ैलाने वाले, खबर की विश्वसनीयता दर्शाने के लिए प्रतिष्ठित समाचार चैनलों के लोगो (logo) का प्रयोग करते है। किसी ने हमारी वेबसाइट के नाम और लोगो का उपयोग करके इस तस्वीर को बनाकर स्क्रीनशॉट के रूप में साझा किया है।” (अनुवाद)
अभी हाल ही में, मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर मोहल्ला क्लिनिक को लेकर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि मोहल्ला क्लिनिक की हालत पहले से बेहद ख़राब है और मौजूदा सरकार इसकी देखभाल नहीं कर पा रही है।
इस तरह आज तक चैनल के लोगो का प्रयोग करके, मनोज तिवारी के हवाले से एक फ़र्ज़ी बयान आज तक द्वारा प्रसारित किया गया हो, ऐसा दर्शाने की कोशिश की गई।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.