“ये कौनसा धर्म है भाया जिसने एक मासूम बच्चे की बली चढ़ा दी और सारे लोग खुशियां मना रहे हैं sayad ye sab log musalman lagte he,” ये संदेश एक वीडियो के साथ फ़ेसबूक पर वायरल है। दावा किया गया है कि एक लड़के को धार्मिक रीति-रिवाज़ के अनुसार बलि दी गई साथ ही सुझाव है कि शायद ऐसा करने वाले मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं। फेसबूक पेज ‘I am with Rvish kumar NDTV‘ ने यह वीडियो साझा किया है, जिसे 3800 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चूका है।
इस वीडियो को लव, जिहाद दृष्टिकोण से भी शेयर किया गया है।
कई यूज़र्स ने इस वीडियो को शेयर किया है।
पिछले साल से वायरल
“कृपया शेयर करें, और अन्धविश्वास मुक्त भारत बनाने में सहयोग करें” इस कैप्शन के साथ तस्वीरों का एक सेट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ये तस्वीरें इस कथा के साथ फैलाई गई थी कि राजस्थान के भीलवाड़ा में धार्मिक क्रिया के तहत एक लड़के का सिर काटकर बलि दी गई थी। पत्रकार अभय दुबे के मिलते-जुलते नाम वाले फेसबुक पेज के इस पोस्ट को 2,600 से अधिक बार शेयर किया गया था।
फेसबुक और ट्विटर दोनों पर, इस कथित घटना का एक वीडियो भी, इस वायरल दावे के साथ खूब प्रसारित किया गया था।
लड़के की बलि नहीं दी गई
इन तस्वीरों के साथ प्रसारित कथा झूठी है। राजस्थान पुलिस द्वारा फेसबुक और ट्विटर दोनों पर जारी बयान कहता है – ” सोशल मीडिया पर भीलवाड़ा जिले में बच्चे की बलि दे गांव में जुलूस निकालने के वीडियो में मनोरंजन को अंधविश्वास का रूप देकर भ्रमित किया गया। वास्तव में यह हर वर्ष की भांति नवरात्रि में जादू करतब से मनोरंजन का नाटकीय रूप है। ग्राम खाखला के कार्यक्रम को गलत तरीके से वायरल किया गया है।”
#SocialMedia पर भीलवाड़ा जिले में बच्चे की बलि दे गांव में जुलूस निकालने के वीडियो में मनोरंजन को अंधविश्वास का रूप देकर भ्रमित किया गया। वास्तव में यह हर वर्ष की भांति नवरात्रि में जादू करतब से मनोरंजन का नाटकीय रूप है। ग्राम खाखला के कार्यक्रम को गलत तरीके से वायरल किया गया है।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) October 20, 2018
भीलवाड़ा पुलिस ने भी इसी तरह का बयान दिया और उस लड़के की तस्वीर को ट्वीट किया जिसे वायरल फोटोग्राफ में देखा जा सकता है। लड़का जिंदा है और स्वस्थ है।
वायरल मैसेज भीलवाड़ा जिले में अंधविश्वास की हदें पार किसी गांव में छोटे बच्चे की बलि दे गांव में निकला जुलूस *यह कोई घटना नहीं है बल्कि थाना गंगापुर के ग्राम खाकरा मैं हर वर्ष की भांति नवरात्रि के दिनों में जादू टोना ग्राम वासियों के मनोरंजन करने के लिए किया जाता हैं।* pic.twitter.com/IBECo8ciVS
— Bhilwara Police (@Bhilwara_Police) October 20, 2018
लगभग पूरे गांव ने मानव बलि नाटक में भाग लिया था। मगर इस पोस्ट को शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मसले और इसकी कथा पर आलोचनात्मक और प्रगतिशील तरीके से विचार नहीं किया तथा शेयर करते हुए इसे अधिकाधिक उत्तेजनात्मक बनाते चले गए।
[यह लेख पहली बार 6 नवंबर, 2018 को प्रकाशित हुई थी।]सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.