अमिताभ बच्चन की एक व्यक्ति के साथ हाथ मिलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि अमिताभ बच्चन और दाऊद इब्राहिम का आपस में कोई कनेक्शन है जिस कारण जया बच्चन बॉलीवुड के कथित ड्रग्स कनेक्शन के बारे में की जा रही बातों से इंडस्ट्री का बचाव कर रही हैं. 16 सितंबर को फ़ेसबुक यूज़र शैलेन्द्र जोरा ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, पर मैं आपका गुलाम हूँ..! दाऊद इब्राहिम और अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीर अब रिलीज हो गई है, तभी तो जया बच्चन बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर तिलमिला गई है.! Shame on Amitabh Bachhan.!” आर्टिकल लिखे जाने तक ये पोस्ट 1,100 बार शेयर किया जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, पर मैं आपका गुलाम हूँ..! दाऊद इब्राहिम और अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीर अब रिलीज…
Posted by Shailendra Jora on Wednesday, 16 September 2020
एक ट्विटर यूज़र ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर की.
और भी कुछ यूज़र्स ट्विटर और फ़ेसबुक पर ये तस्वीर शेयर कर रहे हैं.
फ़ैक्ट-चेक
गूगल रिवर्स इमेज सर्च से हमें ये तस्वीर 25 मार्च 2010 के टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक आर्टिकल में मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के साथ हाथ मिलाने वाले व्यक्ति अशोक चव्हाण हैं. अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं.
कुछ और मीडिया आउटलेट्स ने अमिताभ बच्चन और अशोक चव्हाण की मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. द हिन्दू, इंडिया टीवी, NDTV, इंडियन एक्स्प्रेस इनमें कुछ प्रमुख नाम हैं.
27 मार्च 2010 की द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण 24 मार्च 2010 को बांद्रा-वर्ली सी लिंक के उद्घाटन के वक़्त अमिताभ बच्चन से मिले थे. कांग्रेस के कई बड़े नामों ने अशोक चव्हाण और अमिताभ बच्चन की इस मुलाकात पर आपत्ति जताई थी. क्योंकि अमिताभ बच्चन भाजपा शासित राज्य गुजरात के ब्रांड अम्बेसडर हैं.
इस तस्वीर की सच्चाई अभिषेक बच्चन ने 18 सितंबर को एक ट्वीट पर रिप्लाइ करते हुए भी बताई थी. इसके बाद उस यूज़र ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.
भईसाहब, यह फ़ोटो मेरे पिताजी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री श्री अशोक शंकरराव चव्हाण की हैं।
🙏🏽— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 18, 2020
कुल मिलाकर, अमिताभ बच्चन और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की साल 2010 में हुई मुलाकात की तस्वीर अमिताभ बच्चन और दाऊद इब्राहम की मुलाक़ात के झूठे दावे से शेयर हो रही है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.