सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कथित तौर पर बयान दिया है कि उनकी पार्टी का सबसे बड़ा लक्ष्य भारत से आरक्षण को खत्म करना है.
दीपशिखा इंद्रा नाम की यूज़र ने कथित अखबार की कटिंग शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी को दलित विरोधी बताया. (आर्काइव लिंक)
राहुल दहीकर नाम के एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस का लक्ष्य भारत में आरक्षण खत्म करना है, इतना भयानक बयान कांग्रेस महासचिव के.सी.वेणूगोपाल ने दिया है. (आर्काइव लिंक)
वंचित बहुजन अगाढ़ी से जुड़े अक्षय बांसोड़े ने भी वायरल अखबार की कटिंग सच मानकर शेयर की. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
हमने गूगल पर इस बयान से जुड़े की-वर्डस सर्च किए तो हमें कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से जुड़ी कोई ऐसी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें उन्होंने कहा हो कि आरक्षण खत्म करना कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है. चूंकि, आरक्षण खत्म करने को लेकर ऐसा बयान भारतीय राजनीति में एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है, इसलिए इससे जुड़ी एक भी रिपोर्ट न मिलना वायरल तस्वीर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है.
वायरल अखबार की कटिंग में अखबार का नाम ‘आपकी आवाज’ लिखा है. हमने भारत सरकार के ऑफ़िस ऑफ़ रजिस्ट्रार ऑफ़ न्यूज़पेपर्स फ़ॉर इंडिया (RNI) की वेबसाइट पर इस अखबार का नाम सर्च किया. हमें वहां ‘आपकी आवाज’ नाम से कोई भी अखबार रजिस्टर्ड नहीं मिला.
इसके बाद हमने केसी वेणुगोपाल के पिछले एक महीने के सभी सोशल मीडिया अकाउंट की पोस्ट चेक की तो हमें वहां भी ऐसा कोई बयान नहीं मिला. हमने इस मामले को लेकर केसी वेणुगोपाल के कार्यालय से संपर्क किया, जिसके जवाब में उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “यह पूरी तरह से झूठ और मनगढ़ंत है. मैंने ऐसा कोई बयान कभी नहीं दिया है, और हम इस गलत सूचना के स्रोत और इस फ़र्ज़ी ख़बर को फैलाने वालों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेंगे.”
कुल मिलाकर, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जिसमें उन्होंने आरक्षण खत्म करना कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य बताया हो, उनके नाम की फ़र्ज़ी अखबार की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.