कर्नाटक हिजाब बैन के फैसले के बाद हाई कोर्ट के जजों को मौत की धमकी मिली. 23 मार्च को द इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया कि धमकी देने वाले एक व्यक्ति को बेंगलुरु पुलिस तमिलनाडु से गिरफ़्तार कर कर्नाटक ले आई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद कब्बन पार्क पुलिस ने FIR दर्ज की. वीडियो में व्यक्ति को तमिल में चीफ़ जस्टिस रितु राज अवस्थी सहित तीन जजों को मौत की धमकी देते हुए देखा गया था. व्यक्ति की पहचान मदुरै के रहने वाले रहमथुल्ला के रूप में हुई है.

इसके पांच दिन बाद, एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगी जिसमें पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर रही है. इस वीडियो में पिछले साल रिलीज़ हुई तेलुगु भाषा की फ़िल्म ‘पुष्पा’ का गीत ‘श्रीवल्ली’ चल रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो रहमथुल्ला की ग़िरफ्तारी का है.

कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी ये वीडियो शेयर किया है.

असंबंधित वीडियो

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने देखा कि वायरल वीडियो 15 मार्च को शेयर किया गया था जबकि मामले में गिरफ़्तारी 23 मार्च को हुई थी. साथ ही वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को अमजद लाला के रूप में संबोधित किया गया था.

 

BIG REPORT: माथे पर हजारों का इनाम, पहले ही दर्जनभर मामले, फिर T.I अमित सोनी पर भी चलाई गोली, सालों से गायब, पर अब तस्करी में धराया, संभाग का कुख्यात आरोपी अमजद लाला चढ़ा मंदसौर पुलिस के हत्थे, पढ़े ये खबर http://www.hindikhabarwaala.com/kukhyattaskar

Posted by Narendra Rathore on Tuesday, 15 March 2022

‘अमजद लाला’ सर्च करने पर हमें उसकी ग़िरफ्तारी की कई रिपोर्ट्स मिलीं. दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना मध्य प्रदेश में हुई थी. 42 साल के अमजद लाला पर 65 हज़ार रुपये का इनाम था. अमजद लाला पर हत्या, अपहरण और तस्करी जैसे अलग-अलग आपराधिक मामलों के आरोप थे.

मंदसौर पुलिस के SP अनुराग सजानिया ने एक वीडियो में बयान देते हुए कहा कि पुलिस 2016 से लाला को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. लाला को गिरफ़्तार करने पर उसके पास से 1 लाख रुपये का ड्रग्स मिला था.

कुल मिलाकर, मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी का वीडियो इस ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया कि ये हिजाब बैन पर फैसले के बाद जजों को मौत की धमकी देने वाला व्यक्ति है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.