7 फ़रवरी को ‘भारत समाचार’ के एडिटर इन चीफ़ ब्रजेश मिश्रा ने 15 सेकंड के एक वीडियो ट्वीट (आर्काइव) किया. उन्होंने लिखा, “ज़िन्दगी की भीख मांगते चीन के वूहान शहर के ये लोग अपने घरों से चीखकर गिड़गिड़ा रहे हैं. इलाज, मदद की बजाय इन्हें घरों में बंद कर दिया गया है. चीन के लोगों की ये चीखें सदियों तक विश्व समुदाय का पीछा करेंगी. कोरोना वायरस चरम की तरफ बढ़ रहा है.भारत को तत्काल तैयारी में जुटना होगा।”
जिंदगी की भीख मांगते चीन के वूहान शहर के ये लोग अपने घरों से चीखकर गिड़गिड़ा रहे हैं. इलाज, मदद की बजाय इन्हें घरों में बंद कर दिया गया है. चीन के लोगों की ये चीखें सदियों तक विश्व समुदाय का पीछा करेंगी. कोरोना वायरस चरम की तरफ बढ़ रहा है.भारत को तत्काल तैयारी में जुटना होगा. pic.twitter.com/hZDcxpgpWX
— Brajesh Misra (@brajeshlive) February 7, 2020
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इस क्लिप को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं।
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने ट्विटर पर की-वर्ड्स सर्च किया और पाया कि एक यूज़र @Madhusu21543161 ने ऐसा ही एक लंबा वीडियो समान मैसेज के साथ ट्वीट किया है। हमने पाया कि वीडियो में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट का लोगो दिख रहा है।
इस जानकारी के आधार पर, हमने यूट्यूब पर की-वर्ड्स से सर्च करने पर हमें मूल वीडियो मिला। मूल वीडियो को 28 जनवरी, 2020 को अपलोड किया गया था। वीडियो के साथ दिए गए विवरण के मुताबिक, “कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 23 जनवरी से वुहान के लोगों को घरों में बंध कर दिया गया है। लेकिन अपना मनोबल बढ़ाने के लिए वहां के लोगों ने अपना रास्ता ढूंढ लिया। वीडियो में लोगों को अपने घरों की खिड़कियों से चिल्लाते हुए और देशभक्ति के गीत गा कर एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे है। चीन के सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो रहा है।”
इस तरह, भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा का दावा गलत साबित होता है। बिल्डिंग के लोग एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने के लिए देशभक्ति गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें घरों में बंद नहीं किया गया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.