पिछले कुछ सालों से, सोशल मीडिया पर मैसूर राज्य के अंतिम सुल्तान, टीपू सुल्तान के प्रशंसकों के साथ-साथ आलोचकों ने एक तस्वीर इस दावे के साथ फैला रखी है कि वो टीपू सुल्तान की तस्वीर है. ऐसा कहने वालों में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और BJP के हितैषी अश्विनी उपाध्याय और इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंडोला भी शामिल हैं.
नवम्बर, 2020 में भी इस तस्वीर को शेयर किया गया है.
But the real #TipuSultan doesnt look like a tiger though. He looks like.. pic.twitter.com/JiDdqvevs7
— Ajnin (@Ajnin8) November 20, 2020
कई समाचार संगठनों और तथ्यों की जांच करने वाले संस्थानों ने इस वायरल दावे की जांच की. इनमें से कुछ ने निष्कर्ष भी निकाला कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति टिपू सुल्तान नहीं, बल्कि 19वीं शताब्दी के तंजानिया का दास व्यापारी टिपू टिप (या टिपू तिब) है. विश्व की सबसे पहली तस्वीर 1826 या 1827 में ली गयी थी और इस प्रकार, यह तस्वीर टीपू सुल्तान की तस्वीर नहीं हो सकती है क्यूंकि उसकी 1799 में मौत हो गई थी.
वही तस्वीर, स्टॉक फ़ोटोज़ वेबसाइट, गेटी इमेजेज़ (Getty Images) पर भी है. गेटी के मुताबिक, ये टिपू तिब की तस्वीर है जिसे हमद बिन मोहम्मद भी कहा जाता था. ये ज़ांज़ीबार का सबसे बड़ा स्वाहिली-अरब व्यापारी था जो इंसानो की ग़ुलाम के रूप में ख़रीद-फ़रोख्त करता था. ये फ़ोटो बोजन ब्रेसेली (Bojan Brecelj) ने खींची थी.
कई सूचना संस्थानों के यह बताने से कि तस्वीर में दिख रहा यह व्यक्ति ज़ांज़ीबार, तंजानिया का टिपू तिब नाम का व्यापारी है, इस मसले को वहीं समाप्त हो जाना चाहिए था. मगर एक तथ्य ये भी है कि टिपू तिब की कई तस्वीरें हैं जो इस वायरल तस्वीर से मेल नहीं खाती हैं. असल में, टिपू की गेटी इमेजेज़ पर मौजूद एक और तस्वीर वायरल हो रही तस्वीर से काफ़ी अलग है.
दोनों तस्वीरों को एक साथ रखकर ये देखा जा सकता है कि दोनों में कई अंतर हैं. बाईं ओर वाले व्यक्ति की नाक लंबी और पतली है जबकि इसकी तुलना में दाईं ओर वाले व्यक्ति की नाक कुछ मोटी है.
ऑल्ट न्यूज़ को द क्विंट का एक ट्विटर थ्रेड मिला जिसमें इस तस्वीर से जुड़ा एक पोस्ट शामिल था. इस ट्वीट में बताया गया है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति टिपू टिप नहीं, बल्कि मोहम्मद बिन खलफान है जिसे आमतौर पर 19वीं शताब्दी के ज़ांज़ीबार के एक बड़े ग़ुलामों के व्यापारी रुमालिज़ा के नाम से जाना जाता है.
இவையிரண்டுக்கும் ஒத்துமை இருக்கா
முதல் படத்தில் இருப்பவர் Mohammed bin Hassan Rumaliza
அடிமைகள் வியாபாரி pic.twitter.com/M0F0dSdxPD— கவி தா (@kavitha129) November 9, 2018
हमने ‘रुमालिज़ा’ की खोज इंटरनेट पर की तो उसकी कई तस्वीरें सामने आईं.
हमने देखा कि यह व्यक्ति, जिसे टिपू टिप माना जाता है, उसके जैसा दिखता है. हमने इस तस्वीर के बगल में रुमालिज़ा की तस्वीर रखी. दोनों में काफी समानताएं हैं.
1. चेहरे की विशेषताएं लगभग समान हैं. नाक लंबी और पतली है, और कान का आकार भी एक जैसा है.
2. दोनों तस्वीरों में पहने गए कपड़े लगभग एक जैसे हैं.
3. दोनों चित्रों में, कमर के पास दिख रहा खंजर एक जैसा है.
इस सब के बाद, ऑल्ट न्यूज़ इस नतीजे पर पहुंचा कि सोशल मीडिया यूज़र्स बेहद आक्रामक रूप से टीपू सुल्तान की बताकर जो तस्वीर शेयर कर रहे हैं, और जिसे मीडिया संस्थान टिपू तिब की बता रहे हैं, वो न ही टीपू सुलतान की है और न ही टिपू तिब की. असल में ये तस्वीर ज़ांज़ीबार, तंज़ानिया के एक ग़ुलामों के व्यापारी रुमालिज़ा की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.