भारतीय नेशनल कांग्रेस की मीडिया पैनेलिस्ट पंखुड़ी पाठक ने एक आलीशान हवाई जहाज़ की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “8600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ फकीर का उड़ता झोपड़ा ।” 7 अक्टूबर 2020 के इस ट्वीट को आर्टिकल लिखे जाने तक 16 हज़ार से ज़्यादा बार लाइक और 4,300 बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
8600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ फकीर का उड़ता झोपड़ा । pic.twitter.com/kM8tUbjgR2
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 7, 2020
7 अक्टूबर को ही उत्तर-प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सचान ने ये तस्वीर ट्वीट की. ट्वीट के मुताबिक, “इस जहाज में बैठने वाले मालिक के भक्तों को ट्रैक्टर में लगे कुशन से दिक्कत थी!”. आर्टिकल लिखे जाने तक ये ट्वीट 800 से ज़्यादा बार रीट्वीट और 3,600 बार लाइक किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
इस जहाज में बैठने वाले मालिक के भक्तों को ट्रैक्टर में लगे कुशन से दिक्कत थी! pic.twitter.com/QgN64GRejf
— राकेश सचान (@Rakesh_Sachan_) October 7, 2020
कवि और कांग्रेस से जुड़े इमरान प्रतापगढ़ी ने भी ये तस्वीर ट्वीट की है.
इसके अलावा, अगस्त महीने में ये तस्वीर राष्ट्रीय जनता दल के ऑफ़िशियल ट्विटर हैन्डल से शेयर हुई थी. इसे आर्टिकल लिखे जाने तक 2,300 बार लाइक और 364 बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक) मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ये तस्वीर ट्वीट की थी. (ट्वीट का आर्काइव लिंक) फ़ेसबुक पेज ‘उत्तर प्रदेश पूर्वी यूथ कांग्रेस’ ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया कि ये प्रधानमंत्री मोदी के लिए खरीदे गया बोइंग 777 एयरक्राफ़्ट है.
पटवारी के ट्वीट किये हुए मेसेज के साथ ही ये तस्वीर ट्विटर और फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर हो रही है.
फ़ैक्ट-चेक
रिवर्स इमेज सर्च से मालूम हुआ कि तस्वीर में दिख रहा आलीशान प्लेन प्रधानमंत्री मोदी का निजी प्लेन नहीं बल्कि मेक्सिको का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर है. इस तस्वीर को शेयर करने का सबसे पुराना उदाहरण 10 नवंबर 2015 का है जहां पर एक वेबसाइट ने तस्वीर में दिख रहे प्लेन को निजी प्लेन बताया है.
गूगल सर्च से मालूम हुआ कि तस्वीर में दिखने वाला प्लेन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर है. इस प्लेन को अमेरिकन एयर कंपनी, बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन बनाती है. ये प्लेन खासतौर पर कमर्शियल यूज़ के लिए बनाया गया है. सितंबर 2016 से बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जेट के मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी डियर जेट (Deer jet) को दी गई थी. डियर जेट की वेबसाइट चेक करने पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्राइवेट जेट की और भी कई तस्वीरें मिलीं. इस वेबसाइट पर बताया गया है कि इस प्राइवेट एयरक्राफ़्ट को बनाने के लिए एक फ्रेंच इंटीरियर डिज़ाइनर को 2 साल 5 महीने लगे थे. इस प्लेन की खासियत है कि ये 17 घंटे तक बिना रुके ट्रैवेल कर सकता है.
17 नवंबर 2017 को ऑस्ट्रेलियन-चाइनीज़ ब्लॉगर सैम चुई ने यूट्यूब पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के अंदर दी जाने वाली सुविधाओं का एक वीडियो अपलोड किया था. वायरल तस्वीर जैसा ही इंटीरियर आपको वीडियो में 2 मिनट 9 सेकंड पर देखने को मिलेगा.
भारत के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अब तक बोइंग 747 में यात्रा करते थे. 10 अक्टूबर 2019 के इंडिया टुडे के आर्टिकल के मुताबिक़ जुलाई 2020 तक 2 बोइंग 777 विमान राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्राओं के लिए भारत लाए जाएंगे. अपडेट के मुताबिक, ये प्लेन सितंबर 2020 तक आ जाएंगे.
इस तरह, डियर जेट एयरक्राफ़्ट ऑपरेटर द्वारा डिज़ाइन किये गए प्लेन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की तस्वीर सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी के निजी प्लेन की बताकर शेयर की जा रही है.
[7 अक्टूबर को इस आर्टिकल में राकेश सचान और पंखुड़ी पाठक के ट्वीट्स शामिल किए गए.]सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.