7 अक्टूबर से इज़रायल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के चलते सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं. ऑल्ट न्यूज़ की टीम लगातार इन दावों पर नज़र रख रही है और इनका फ़ैक्ट-चेक भी कर रही है. ऐसे में एक बच्चे के शरीर को सड़क पर घसीट रहे एक और बच्चे की तस्वीर इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है ये फिलिस्तीनी बच्चे हैं जो पानी लेने के लिए निकले थे लेकिन इज़रायली सिपाहियों ने बच्ची पर गोली चलाई. और अब ये लड़का अपनी बहन के शरीर को घसीट कर ले जा रहा है. ‘वॉर रिपोर्ट’ नाम के X (ट्विटर) अकाउंट ने ये तस्वीर ऐसे ही दावे के साथ ट्वीट की. (आर्काइव लिंक)
#Palestinian siblings went to fetch water but were killed by #Israeli soldiers. The younger brother dragged his sister’s body home.
For two years, #Russia and #Ukraine accused each other of being Nazis, until Israel had to show them what the true Nazis were.🤔#IsraeliTerrorism pic.twitter.com/QNtGiPF8st— War Reports (@cheguwera) November 14, 2023
X हैन्डल ‘@thinking_panda’ ने भी ये तस्वीर ऐसे ही दावे के साथ ट्वीट की. ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इस ट्वीट को 13 हज़ार से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव लिंक)
A pair of Palestinian siblings went to fetch water but were killed by Israeli soldiers. The younger brother dragged his sister’s body home.👇
For two years, Russia and Ukraine accused each other of being Nazis, until Israel had to show them what the true Nazis were.🤔 pic.twitter.com/85E3KQ0qHy— ShanghaiPanda (@thinking_panda) November 14, 2023
ये तस्वीर ऐसे ही मेसेज के साथ X (यानी ट्विटर) और फ़ेसबुक पर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल तस्वीर को यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 20 अगस्त 2020 की द इस्लामिक इन्फ़ॉर्मैशन की रिपोर्ट मिली. आर्टिकल में वायरल तस्वीर भी शेयर की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, यमन के तैज़ शहर में हौथी स्नाइपर्स ने पानी लेने के लिए निकली एक 9 वर्षीय बच्ची के सिर पर गोली मारी थी. इस घटना के बाद बच्ची का भाई उसके शरीर को वहां से खींच रहा था.
मिडल ईस्ट मॉनिटर ने भी इस घटना के बारे में 18 अगस्त 2020 को रिपोर्ट पब्लिश की थी. आर्टिकल के मुताबिक, तैज़ शहर में रुवैदा सालेह नामक बच्ची जब पानी लेने के लिए निकली तब हौथी स्नाइपर ने उसे गोली मार दी थी. आर्टिकल में ट्विटर हैन्डल ‘@Alhadath_Ymn’ का एक ट्वीट भी है. इस अकाउंट के मुताबिक, ये यमन के मुद्दों को कवर करता है. 17 अगस्त 2020 के इस ट्वीट में घटना की 2 तस्वीरें हैं और साथ में लिखा है कि हौथी स्नाइपर द्वारा गोली चलाने के बाद एक बच्चा घायल लड़की को बचाने के लिए उसे घटनास्थल से खींच रहा है.
صورة | رغم استمرار المخاطر المحدقة.. طفل غامر بحياته لإنقاذ وسحب طفلة مصابة برصاصة قناص ميليشيات الحوثي شرقي مدينة #تعز#الحدث_اليمني pic.twitter.com/zoIrbVajGH
— الحدث اليمني (@Alhadath_Ymn) August 17, 2020
यानी, ये वायरल तस्वीर इज़रायल-फिलिस्तीन के बीच हाल में जारी जंग से जुड़ी हुई नहीं है. बल्कि ये तस्वीर साल 2020 में यमन में हौथी स्नाइपर द्वारा बच्ची पर गोली चलाने की घटना की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.