दिल्ली में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा शेयर की जा रही है. इसमें उन्हें एक सिख व्यक्ति के साथ देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि धोनी ने हाल ही में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच एक गुरुद्वारे का दौरा किया, जिसे उनके आंदोलन के समर्थन के रूप में देखा जा सकता है.
ट्विटर यूज़र डॉ. निमो यादव कमेंट्री (@niiravmodi) ने 26 फ़रवरी को ये तस्वीर शेयर की और लिखा, “महेंद्र सिंह धोनी आमंत्रित होने के बावजूद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान नहीं गए, लेकिन चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान आज उन्होंने गुरुद्वारे का दौरा किया है. महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अभी भी धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को कायम रख रहे हैं.”
ट्वीट को 4.3 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और 1,800 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव)
Mahendra singh Dhoni didn’t go to Ram mandir Pran prathisthan after being invited but he has visited Gurudwara today during ongoing Farmer’s protest.
MSD is a man with spine who is still upholding secular values ❤️ pic.twitter.com/YFvu2LTslj
— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) February 26, 2024
कई अन्य फ़ेसबुक यूज़र्स ने दावे को आगे बढ़ाते हुए इस ट्वीट को रीशेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूज़र गुरप्रीत सिंह आनंद (@ustaadji) का 26 फ़रवरी को किया गया एक ट्वीट मिला. कैप्शन में लिखा है: “महेंद्र सिंह धोनी @Khalsajatha में”
Mahendra Singh Dhoni at the @khalsajatha. pic.twitter.com/rDGHMHPPXq
— Gurpreet Singh Anand (@ustaadji) February 25, 2024
ट्वीट पर आए एक यूज़र की कमेंट के रिप्लाई में गुरप्रीत सिंह आनंद ने ज़िक्र किया कि ये तस्वीर लगभग 18 महीने पहले ली गई थी जब MS धोनी की उस जगह की यात्रा की थी.
He visited around 18 months ago. We talked about the history of the Khalsa Jatha with Shaheed Udham Singh, Princess Sophia Duleep Singh and the Indian independence movement.
— Gurpreet Singh Anand (@ustaadji) February 29, 2024
हमने उस पेज को चेक किया जिसे उस पोस्ट में टैग किया गया था, मालूम चला कि ये लंदन स्थित खालसा जत्था ब्रिटिश आइल्स नामक एक सिख संस्था और गुरुद्वारा था.
इसके अलावा, हमें गुरप्रीत सिंह आनंद की एक और पोस्ट मिली जिसमें उन्होंने MS धोनी के साथ वायरल तस्वीर के उसी दिन की एक और तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर उन्होंने 1 अक्टूबर 2022 को शेयर की थी.
I met MS Dhoni a couple of months ago at the Gurdwara @khalsajatha in London and noticed he was calm, at one with himself and able to absorb the spiritual moment. It's that inner calmness that gives fortitude in situations which may stress many others out. pic.twitter.com/nQDRAO3pg7
— Gurpreet Singh Anand (@ustaadji) October 1, 2022
हमें वायरल तस्वीर गुरप्रीत सिंह आनंद के इंस्टाग्राम पेज पर भी मिली, जिसे 17 जुलाई, 2022 को शेयर किया गया था.
View this post on Instagram
कुल मिलाकर, ये साफ़ है कि ये तस्वीर हाल ही में नहीं ली गई है, ये लगभग दो साल पुरानी है और चल रहे किसानों के विरोध से संबंधित नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.