सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर में एक बच्चा एक तख्ती पकड़े खड़ा है. तख्ती पर लिखा है – “मेरे अब्बू के 4 बीबियाँ है 25 बच्चे है और मोदीराज में बहुत मंदी है. हम भूख से मर रहे है मोदी जिम्मेदार है.” फ़ेसबुक यूज़र रवि प्रकाश ने ये तस्वीर पोस्ट की.

Posted by Ravi Prakash on Friday, 3 September 2021

ये तस्वीर फ़ेसबुक पर वायरल है.

फ़ैक्ट-चेक

रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को मालूम हुआ कि ये तस्वीर एडिट की गई है. असली तस्वीर में तख्ती पर लिखा है – “मरने से हमे ना डराओ ए जालिमो हमने बचपन मे लोरियाँ नहीं कर्बला की कहानियाँ सुनी है”.

मूल तस्वीर AIMIM बोकारो, झारखंड के फ़ेसबुक पेज से पोस्ट की गई थी.

अब तक का सबसे बेहतरीन पोस्टर 💝

हम कर्बला वाले है 💝

Posted by AIMIM Bokaro Jharkhand on Saturday, 18 January 2020

नीचे दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर पर साफ़ हो जाता है कि वायरल तस्वीर एडिट की गई थी. वायरल तस्वीर में पीछे मूल टेक्स्ट दिखता है.

मूल तख्ती पर लिखा मेसेज सर्च करने पर हमें पता चला कि ये CAA-NRC के खिलाफ़ चल रहे प्रदर्शनों में काफ़ी इस्तेमाल किया गया था. उस वक़्त फ़ेसबुक पर एक छोटी बच्ची की तस्वीर शेयर की गयी थी जिसमें बच्ची ने इसी मेसेज वाली तख्ती पकड़ी हुई थी.

मरने से हमे ना डराओ ऐ जालिमो हमने बचपन में लोरिया नही कर्बला की कहानियां सुनी है
इस बच्ची के जज्बे को दिली सलाम
#No_CAA
#No_NRC
#NO_NPR

Posted by Akhtarul Iman on Sunday, 2 February 2020

कुल मिलाकर, मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए एक ये जो तस्वीर शेयर की गई, ये एडिटेड थी.


मीडिया ने पंजशीर घाटी में तालिबानी आतंकियों के मारे जाने का बताकर पुराने वीडियोज़ चलाए :

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Kalim is a journalist with a keen interest in tech, misinformation, culture, etc